जयपुर। प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने गुलाबपुरा कस्बे में आयोजित खेल महाकुंभ में शिरकत की इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा डोटासरा ने कहा राजस्थान में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने जा रहे है। इस बार यह विधानसभा चुनाव विकास और विनाश के बीच होगा। इस दौरान डोटासरा से सचिन पायलट पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए डोटासरा ने कहा कांग्रेस में ऑल इज वेल है। डोटासरा ने पायलट और मुख्यमंत्री के बीच चल रही तकरार के बाद भी कांग्रेस में सब ठिक होने की बात कहीं।
मंच को संबोधित करते हुए डोटासरा केंद्र सरकार पर बरसते हुए नजर आए डोटासरा ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा केंद्र सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग कर रही है। डोटासरा यही नहीं रूके डोटासरा ने कहा केंद्र सरकार तीन कृषि कानून लेकर आ गई किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए। किसानों के आंदोलन के कारण केंद्र सरकार इसे लागू नहीं कर पाई और सरकार को यह कानून वापस लेने पड़े।
डोटासरा ने प्रधानमंत्री मोदी की अजमेर यात्रा पर सवाल करते हुए कहा प्रधानमंत्री अजमेर आए पर इस यात्रा से राजस्थान को क्या मिला। प्रधानमंत्री मोदी आजमेर आए और चुनावी सभा को संबोधित कर के वापस चले गए। इस सभा से राजस्थान की जनता को क्या दिया गया। डोटासरा ने केंद्र पर तंज कसते हुए कहा ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने के लिए बार बार मांग की जा रही है लेकिन आज दिन तक उसे राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं किया गया। डोटासरा ने कहा नोट बंद करना कहा की उपलब्धि है। किसानों को खुन के आसूं रूलाए गए क्या यह भी उपलब्धि है? इस दौराना डोटासरा ने कहा सीएम ने जनता को राहत देने के लिए 100 यूनिट बिजली फ्री की है। भाजपा की सोच दर्शाती है कि वह चुनाव के लिए है जबकि सीएम ने जनता के लिए काम किया है।