इन दिनों में महाराष्ट्र में नेताओं की जुबानी जंग के अनोखे किस्से सुनने को मिल रहे है। राजनीतिक जंग इतनी तेज हो गई है कि नेता अपने होश खो बैठे है। कोई विपक्ष को अपमानित करने के लिए पार्टी के नाम पर थूक रहा है तो कोई बांध में पेशाब करने की बात याद दिला रहा है। महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के वरिष्ठ नेता इन दिनों आमने सामने है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजीत पवार और संजय राउत के बीच तनातनी चल रही है।
TOP TEN – 4 जून 2023 Morning News की ताजा खबरें
शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजय राउत से सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे और लोकसभा सासंद श्रीकांत शिंदे के उद्धव ठाकरे पर निशाना साधने के बारे में पूछा गया तो संजय राउत ने जमीन पर थूक दिया। राउत की इस हरकत पर अजीत पवार को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और उन्होनें कहा कि राजनीति में बोलते समय सभी को मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए।
राउत ने पवार को याद दिलाया 10 साल पुराना किस्सा
उद्धव ठाकरे कैंप से राज्यसभा सासंद संजय राउत ने भी पुरानी यादे ताजा करते हुए अजीत पवार की टिप्पणी पर पलटवार किया। संजय राउत ने याद दिलाया कि करीब 10 साल पहले जब एनसीपी नेता से गांव का एक व्यक्ति खेती के लिए पानी की मांग करने लगा तो उसे भला-बुरा कहा गया। यहां तक की अजीत पवार ने पानी की मांग पर कहा था कि ''क्या उन्हें बांध में पेशाब करने जाना चाहिए, जिससे कि किसानों को पानी मिल सके।''
थूकना बांध में पेशाब करने से बेहतर
संजय राउत इतना कहकर भी नहीं रुके उन्होनें कहा थूकना बांध में पेशाब करने से बेहतर है। राउत ने कहा कि हमने कभी पार्टी के साथ धोखा नहीं किया। कई बार समस्याएं आई लेकिन भाजपा से हाथ मिलाने के बारे में नहीं सोचा। हम अब भी पार्टी के साथ खड़े है। दोनों नेता एक दूसरे पर निशाना साधने में लगे हुए है।