कोटा। साधु के वेश में आए बदमाश ने बीमारी ठीक करने के नाम पर दंपत्ती को लाखों रूपए का चूना लगा दिया। मामला कुन्हाड़ी थाने का है जहा एक युवक साधु का वेश बनाकर बीमारी ठीक करने आया था। पीडित की शिकायत पर कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया की आदर्श नगर कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र निवासी हरिसिंह मीणा आकशवाणी में कार्यरत है। हरिसिंह ने थाने पर उस्थित होकर मामला दर्ज करवाया की वह घर से अपने कार्यलय के लिए निकला था। इस दौरान रास्ते में उसे एक साधु मिला जिसने उसे नयापुर छोड़ने के लिए कहा।
जिसके बाद हरिसिंह ने उसे छोड़ने के लिए हामी भर ली और उसे नयापुरा तक ले गया इस दौरान साधु ने कहा उसे चाय पीनी है जिसके बाद हरिसिंह उसे अपने घर लेकर आ गया। चाय पीने के बाद जब हरिसिंह साधु को लेकर वहा से निकलने लगा तभी साधु की नजर उसके बेटे पर पड़ी जो अचेता अवस्था में था। हरिसिंह का बेटा पिछले 6 साल से कोमा में था। साधु ने उसे देखकर कहा वह उसे ठिक कर सकता है। जिसके बाद दोनों दम्पती साधु की बातों में आ गए।
साधु ने पहले पैसे मांगे उसके बाद जेवरात लाने को कहा। साधु की बातों में आकर सारे जेवरात उसे लाकर दे दिए। सभी अपने अपने जेवरात साधु के सामने लेकर बैठ गए, कुछ देर बाद साधु ने जादू मंत्र शुरू किया ओर सभी साधु की बातों में आ गए। साधु ने सारे गहने एक पर्स में रखे ओर पर्स वापस दे दिया जिसके बाद साधु को वापस वहीं छोड़ दिया। जब पर्स को चेक किया तो गहने गायब मिले। जेवरात की कीमत लगभग 16 लाख रूपए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर सधु की तलाश शुरू कर दी है।