Firozabad News: उत्तर प्रदेश दुनियाभर में धर्मनगरी के नाम से विख्यात है। राज्य का हर शहर और हर जिला अपने-आप में कुछ ख़ास है। उन्हीं में से एक है फिरोजाबाद शहर, जहां के मंदिरों का इतिहास मुगलकालीन शासन से जुड़ा हुआ है। खासकर यहां के जैन मंदिरों में आज भी प्राचीन काल की मूर्तियां देखने को मिल रही है। हाल ही में शहर से दूर फरिहा में एक जैन मंदिर (Jain Mandir) में खुदाई करवाई गई, जिसमें हजारों साल पुरानी जैन मूर्तियां निकली है।
फिरोजाबाद शहर से लगभग 18 किलोमीटर दूर स्थित फरिहा गांव में पुराने समय का एक प्राचीन मंदिर है। यहां वास करने वाले विवेक सागर महाराज जी को आभास हुआ कि, इस मंदिर के गर्भगृह में मूर्तियां दबी हुई है। इसी आधार पर मंदिर की खुदाई शुरू करवाई गई, जिसके बाद चमत्कार देखने को मिला। खुदाई में मंदिर के गर्भगृह से दो प्राचीन मूर्तियां प्राप्त हुई, जिसमें एक मूर्ति लगभग 3 फुट और दूसरी मूर्ति थोड़ी छोटी है जो सफेद पत्थर से निर्मित है।
यह भी पढ़े: Jain Samaj News: जैन मुनि क्यों नहीं पहनते हैं कपड़े? जानें चौंकाने वाली वजह
मुगलों से छिपाई गई मूर्तियां
मंदिर में आने वाले श्रद्धालु बताते है कि, लगभग 100 साल पहले यह जैन मंदिर समतल हुआ करता था। लेकिन समय के साथ ऊपर उठ गया। ऐसे में मंदिर में और भी कई मूर्तियां दबी हो सकती है। मंदिरों को तोड़ने के लिए मुगल शासन में हुए आक्रमण से बचाने के लिए मूर्तियों को गर्भगृह में छिपाया गया था।
यह भी पढ़े: Rajasthan Famous Temple: दुनियाभर में मशहूर है राजस्थान के ये चमत्कारी मंदिर
जैन मंदिर में मिली है दो मूर्तियां
स्थानीय लोगों के मुताबिक, मंदिर की खुदाई में दो मूर्तियां मिली हैं। ये मूर्तियां देखने से कई हजार साल पुरानी प्रतीत होती है। इनमें से एक मूर्ति भगवान महावीर जैन की है, जिसके साथ चार भगवान की प्रतिमाएं और दक्ष दक्षिणी भी है। वहीं, दूसरी मूर्ति भगवान नेमनाथ की है, जो सफ़ेद पत्थर से निर्मित है। दोनों ही मूर्तियां खंडित है, इसलिए इन्हें मुनि महाराज के आदेश के बाद इनकी प्राण प्रतिष्ठा कर ही स्थापित किया जाएगा।