Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के प्रचार जैसे-जैसे जोर पकड़ रहा है तो कांग्रेस के नेता लगातर पार्टी छोड़ने का काम कर रहे है। पिछले 24 घंटे के अंदर पार्टी ने तीन बड़े चेहरे कांग्रेस से अलग हो गए है और इसके बाद भी कांग्रेस के नेता इसे बीजेपी की चाल बता रहे है। अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी जॉइन कर ली, इसके कुछ ही घंटे बाद कांग्रेस ने संजय निरुपम को पार्टी से निकाला और इसके बाद गौरव वल्लभ ने भी कांग्रेस का साथ छोड़ दिया।
विजेंदर सिंह को पसंद आया पीएम मोदी का काम
अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर विजेंदर सिंह ने कांग्रेस छोड़कर बीजपी का दामन थाम लिया है। बीजेपी मुख्यालय में विजेंदर का स्वागत किया और विजेंदर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी का काम करेंगे। देश-दुनिया में हमारे खिलाड़ियों का मान-सम्मान बढ़ा है जो आगे भी बढ़ेगा। विजेंदर ने कांग्रेस के टिकट पर साउथ दिल्ली से चुनाव लड़ा था लेकिन वह हार गए थे। इस बार अपने गृह क्षेत्र भिवानी सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन कांग्रेस मथुरा से टिकट देकर मैदान में उतारने की तैयारी में थी। टिकट का ऐलान होने से पहले पाला बदल लिया।
संजय निरुपम की कांग्रेस से विदाई
महाराष्ट्र कांग्रेस में उठा-पटक का तूफान लगातार जारी है और कांग्रेस ने पार्टी विरोधी बयानबाजी के खिलाफ संजय निरुपम को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया है। जबकि निरुपम ने कहा- मैंने खुद पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और उसके बाद पार्टी ने सस्पेंड करने का प्रेस नोट जारी किया है। निरुपम ने अपने इस्तीफे के मेल का स्क्रीनशॉट शेयर किया और एक्स पर लिखा, ऐसा लगता है कि पार्टी ने कल रात मेरा इस्तीफा मिलने के तुरंत बाद निष्कासन लेटर जारी करने का फैसला किया. इतनी तत्परता देखकर अच्छा लगा। निरुपम मुंबई उत्तर से सांसद रहे हैं, लेकिन इस बार सीट बंटवारे में उद्धव गुट के हावी होने पर नाराजगी जताई थी।
गौरव वल्लभ ने भी छोड़ा कांग्रेस का ‘हाथ’
लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने इस्तीफा दे दिया। गौरव ने कांग्रेस प्रमुख खड़गे को बताया पार्टी को ‘दिशाहीन’ और अपने बाहर निकलने के लिए जाति जनगणना जैसे कारणों का हवाला दिया है। उन्होंने कहा ‘सनातन विरोधी’ नारे नहीं लगा सकते हैं.’ गौरव वल्लभ ने एक्स पर लिखा, जब मैंने पार्टी जॉइन की थी तब की कांग्रेस और अब की कांग्रेस में जमीन आसमान का अंतर आ गया है। मैं ना तो सनातन विरोधी नारे लगा सकता हूं और ना ही सुबह-शाम देश के वेल्थ क्रिएटर्स को गाली दे सकता हूं।
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Chunav 2024: फलोदी सट्टा बाजार का बड़ा अपडेट, राजस्थान में BJP का बताया ऐसा हाल
तीन राज्यों में होगा असर
ये तीनों नेता हरियाणा, महाराष्ट्र और राजस्थान में बड़े चेहरे माने जाते हैं। इनके पार्टी छोड़ने से कांग्रेस को बड़ा नुकसान हो सकता है। इसके बाद भी कांग्रेस के नेता बीजेपी को लेकर सवाल खड़े कर रहे है जबकि पार्टी छोड़ने वाले नेता कांग्रेस को बदलाव लाने की बात कह रहे हैं।