भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण के खिलाफ विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया के नेतृत्व में पहलवान लंबे समय से दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरना दे रहे थे। खबरों के मुताबिक केंद्रीय गृहमंत्री की पहलवानों से बातचीत के बाद धरना खत्म कर दिया गया है। विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया तीनों ही धरने से हट चुके है। इसके पीछे क्या कारण रहा फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।
अवधेश राय हत्याकांड में मुख्तार अंसारी दोषी करार, सजा में मिली उम्रकैद
आंदोलन से हटे बड़े चेहरे
पहलवान साक्षी मलिक प्रदर्शन से हट उत्तर रेलवे में अपनी ड्यूटी निभाने जा रही है। एकदम से साक्षी मलिक का धरने से पीछे हटना पहलवानों के लिए झटके से कम नहीं है। साक्षी मलिक के साथ विनेश फोगाट और बजंरग पूनिया ने भी अपनी नौकरी जॉइन कर ली है। फिलहाल धरने से पीछे हटने की बाद को लेकर तीनों में से किसी का भी बयान सामने नहीं आया है।
शाह ने दी समझदारी से काम लेने की दी थी सलाह
बता दें कि भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। खबरों के मुताबिक शाह के आवास पर पहलवानों के साथ करीब करीब डेढ़ घंटे तक मुलाकात चली। इस दौरान पहलवानों ने शाह से बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग की। शाह ने इस पर पहलवानों को बिना भेदभाव के पूरी जांच का भरोसा दिया। साथ ही यह भी कहा कि पुलिस जांच कर रही है। रेसलर्स को जोश की बजाय समझदारी से काम लेना होगा।