जयपुर। केंद्र सरकार की एजेंसी प्रवर्तक निदेशालय की और से छापे की कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई को लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा ईडी अब आई है हम तो कब से इसका इंतजार कर रहे थे। इस दौरान डोटासरा ने शीक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में पकड़े गए आरोपी भजनलाल के साथ अपनी एक तस्वीर को लेकर कहा फोटो से कोई अपराधी नहीं बन जाता है। ईडी जांच कर रही है। ईडी को भी जांच कर लेने दो। अगर अपराध किया है तो सजा भी मिलनी चाहिए। डोटासरा ने कहा हम नेता है और हमे लाखों लोग भी मिलते है। डोटासरा ने कहा मेरे साथ कोन है इसे मैं नहीं जानता।
केंद्र जांच करवाएं, चुनाव के लिए गेम नहीं खेलें
डोटासरा ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा केंद्र सरकार जांच करवाएं लेकिन संवैधानिक संस्थाओं के जरिए चुनाव के लिए कोई गेम नहीं खेलें। इस दौरान डोटासरा ने कहा पूरे मामले में राज्य सरकार जांच कर रही है। इन्हें अपनी मेहनत खराब करने की जरूरत नहीं थी। मगर यदि यह आए है तो हम इनका स्वागत करते हैँ।
सरकार कर रही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही
डोटासरा ने कहा हमारी सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर रही है। आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा को सरकार ने नियुक्त किया था। उसके बावजूद भी उसके खिलाफ सरकार ने कार्रवाई की। पेपर लीक मामले में सरकार ने बाबूलाल को नहीं बख्शा और उसके खिलाफ बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। डोटासरा ने कहा यदि ईडी सरकार की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं होती तो बात समझ आती। डोटासरा ने कहा भाजपा के नेताओं की और से लगातार राजस्थान में ईडी आने की बात की जा रही थी। डोटासरा ने तंज कसते हुए कहा ईडी, आईटी, सीबीआई से चुनाव नहीं जीते जाते।