AC Setting Tips: गर्मियां शुरू होते ही पंखे, कूलर और एसी शुरू हो जाते हैं। इनके स्टार्ट होने के साथ ही लाइट का बिल भी अचानक ही बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। टेक्निकल एक्सपर्ट्स से जानिए कि किसी तरह आप AC चलाते हुए भी अपना लाईट का बिल कम कर सकते हैं।
AC का तापमान सेट करें
कुछ लोग एसी का टेम्परेचर 16 से 20 डिग्री सेल्सियस तक रखते हैं। उनका मानना है कि इससे रुम जल्दी ठंडा होता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इससे रुम जल्दी ठंडा हो सकता है लेकिन बिल बहुत ज्यादा आएगा। वास्तव में एसी का तापमान 24 से 27 डिग्री सेल्सियस पर ही सेट करना चाहिए। यह हमारे शरीर के लिए भी उपयुक्त है और इससे इलेक्ट्रिसिटी बिल भी कम आएगा।
यह भी पढ़ें: Electricity Bill: अब हर महीने बिल भरने का झंझट खत्म, बिजली विभाग ने उठाया ये कदम
बंद रखें कमरे के दरवाजे और खिड़कियां
जब भी आप किसी जगह पर एसी चलाएं तो उस जगह के सभी खिड़कियां और दरवाजों को बंद कर दें। ऐसा करने पर एसी की हवा रुम से बाहर नहीं जाएगी और रुम भी जल्दी ठंडा होगा। ऐसा नहीं करने पर रुम तो देर से ठंडा होगा ही, साथ में लाईट का बिल भी बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा।
ऑटोमेटिक टाइमर का करें प्रयोग
इन दिनों AC में कई एडवांस्ड फीचर्स आने लग गए हैं। इन फीचर्स में टाइमर और ऑटोमैटिक ऑन-ऑफ का फीचर भी होता है। यानी आपने जिस भी तापमान को सेट किया है, उस टेम्परेचर के आते ही एसी अपने आप बंद हो जाता है। जैसे ही तापमान बढ़ने लगेगा, एसी भी ऑटोमैटिक शुरू हो जाएगा। इससे बिना वजह एसी नहीं चलेगा और लाईट के बिल की बचत होगी।
यह भी पढ़ें: बिना सिम इंटरनेट के मोबाइल पर देखें Live वीडियो, मोदी सरकार का अनोखा प्रोजेक्ट!
फिल्टर की सफाई करते रहें
किसी भी एसी के लिए उसका फिल्टर सबसे ज्यादा जरूरी होता है। आमतौर पर धूल और मिट्टी जाने के कारण ये फिल्टर बंद हो जाते हैं और एसी को ठंडी हवा देने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है, इसकी वजह से बिल भी ज्यादा आने लगता है। समय-समय पर फिल्टर निकाल कर उसकी सर्विस करवाते रहें तो एसी भी सही से काम करेगा और बिल भी कम आएगा।