जयपुर। तेंदुए जैसा खतरनाक जानवर दिखते ही लोगों के पसीने छूट जाते हैं। लेकिन इस समय इंटरनेट पर एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है जिसको देखकर हर कोई हैरान है। क्योंकि इस तस्वीर में धोती पहने एक राजस्थानी बुजुर्ग जंगल में पहाड़ी पर बने एक छोटे से मंदिर में पूजा कर रहा है, और उसके ठीक पास में चट्टान पर एक तेंदुआ बैठा हुआ है। यह तेंदुआ बुजुर्ग को लगातार देख रहा है. वहीं, धोती कुर्ता पहने बुजुर्ग अपनी पूजा में मग्न है।
पाली जिले के स्थित जवाई हिल्स की घटना
यह दृश्य देखकर लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा, लेकिन यह सच है। यह तस्वीर राजस्थान के पाली जिले में स्थित जवाई हिल्स की है। यहां का इलाका बड़ी पहाड़ियों व घाटियों से घिरा हुआ है। यहां स्थित बेरा गांव की पहाड़ियों को पैंथर हिल्स या लैपर्ड हिल्स ऑफ इंडिया कहा जाता है। जहां इंसान और तेंदुओं के बीच संघर्ष नहीं देखने को मिलता। यह तस्वीर इसी बात का सबूत है!
आनंद महिंद्रा ने शेयर की फोटो
आपको बता दें तेंदुआ और बजुर्ग की यह तस्वीर देश के मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा- यह मुझे इस समय दुनिया के बैंकिंग सिस्टम की याद क्यों दिला रहा है? इस तस्वीर इंटरनेट जबरदस्त रूप से वायरल हो गई है। इस पर ट्विटर यूजर जमकर लाइक, कमेंट और शेयर कर रहे हैं।