Onion Mandi Bhav: राजस्थान के सीकर में प्याज़ के उत्पादन में हर बार की तरह इस बार भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इस सीजन में सीकर मंडी में रोजाना लगभग 10 हजार प्याज के कट्टे बिकने के लिए आ रहे हैं और इसके बाद भी इस बार कीमत आसमान छुने को तैयार है। सीकर मंडी में प्याज के थोक भाव 11 से 15 रुपये प्रति किलो हैं।
यह भी पढ़ें: Rajasthan Mandi Bhav 9 April 2024: गेहूं, चना, सरसों और प्याज के दाम में लगी आग, देखें आज का मंडी भाव
अन्य राज्यों में खेती कम हुई
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा प्याज़ की खेती होती है लेकिन लगतार गिरती कीमतों को लेकर किसान परेशान हैं और इसके कारण खेती कम कर दी है। तो वहीं राजस्थान के सीकर में प्याज़ के उत्पादन में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। इसलिए सीकर मंडी में रोजाना लगभग 10 हजार प्याज के कट्टे आ रहे है और इसी वजह से राजस्थान प्याज के प्रमुख उत्पादकों शहरों में शामिल हो गया है।
मंडी में बंपर आवक
प्याज का सीजन है और किसान मंडियों तक इसको पहुंचाने लगे हैं। रबी सीजन की फसलों की थ्रेसिंग का काम होने से मांग बढ़ने के साथ प्याज की खुदाई चल रही है। कई राज्यों में मांग इतनी बढ़ गई है कि खेतों के बाहर ही प्याज की बिक्री हो रही है।
दूसरे राज्यों में बढ़ी मांग
पिछले साल की तुलना में बुवाई कम होने से हरियाणा, यूपी और हिमाचल प्रदेश से भी खरीददार सीकर मंडी में पहुंच रहे हैं। सीकर मंडी में प्याज के औसतन दस से 15 हजार कट्टे पहुंच रहे हैं और इसके बाद भी मांग पूरी नहीं हो पा रही है। इस बार प्याज की आवक कम होने से कीमत ज्यादा रहेगी।
यह भी पढ़ें: Phalodi Satta Bazar 9 April 2024: CM भजनलाल ने ढूंढ़ ली भाटी की काट, गोदारा के बाद कुणाल सिंह से हुई डील
भाव बढ़ने की उम्मीद
प्याज की खरीद करने वालों ने इस बार खेतों से प्याज की खरीद शुरू कर दी है। जिससे सीकर मंडी में पिछले साल की तुलना में प्याज कम मात्रा में आ रहा है। सीकर मंडी में भावों में तेजी आ गई है और आने वाले दिनों में प्याज की कीमत आसमान छुएगी।