Raj Shekhawat Pagdi Controversy : BJP के लोकसभा प्रत्याशी परषोत्तम रूपाला के विवादित बयान के बाद राजपूत समाज में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है। इस बात को लेकर गुजरात करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत ने भगवा झंडे और मजबूत लाठियों के साथ विरोध प्रदर्शन में शामिल होने का ऐलान किया था। जयपुर से राज शेखावत अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्हें नजरबंद रखा गया और बाद में पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। इस दौरान शेखावत की पुलिस से तीखी नोकझोंक भी हुई।
पगड़ी उतारने पर आया गुस्सा
पुलिस जब उन्हें कार में बैठाने का प्रयास कर रही थी तो इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने उनकी पगड़ी उतार दी गई तो वह गुस्सा हो गए और चिल्लाकर बोले, ‘पगड़ी को मत छूना.’। एयरपोर्ट से एक वीडियो भी बनाया गया है जिसमें उन्होंने कहा कि “मैं जयपुर से आया हूं, अहमदाबाद एयरपोर्ट पर बैठा हूं। मैंने सरकार और प्रशासन से कहा कि अगर आप मुझे और मेरे क्षत्रियों को कमलम तक पहुंचने से रोकेंगे तो मैं आत्मदाह कर लूंगा। हमें कमलम जाकर अपना आक्रोश प्रस्तुत करने की अनुमति प्रदान करें।
यह भी पढ़ें: Raj Shekhawat Custody: गुजरात पुलिस ने करणी सेना के नेता राज शेखावत को हिरासत में लिया
राज शेखावत हिरासत में
करणी सेना के राज शेखावत को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया। इस बीच राज शेखावत ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर बयान दिया कि, एयरपोर्ट पर पुलिस द्वारा सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। अगर मुझे या मेरे क्षत्रियों और समर्थकों को रोका गया तो मैं आत्मदाह के लिए भी तैयार हूं। मैंने सरकार से कहा, मुझे मजबूर न करें और हमें अपना पक्ष रखने दें। उन्होंने इसे निर्णायक लड़ाई बताते हुए क्षत्रिय समाज से कलमल तक पहुंचने की अपील की।
करणी सेना के कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैला
एयरपोर्ट पर पुलिसकर्मी द्वारा राज शेखावत की पगड़ी उतारे जाने से करणी सेना के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त आक्रोश फैल गया है। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की गई है और सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर आक्रोश प्रकट किया जा रहा है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि पगड़ी का अपमान हुआ है तो क्षत्रिय समाज जवाब मांग रहा है।
यह भी पढ़ें: राज शेखावत हो सकते हैं राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष, जानिए कौन हैं ये
महिपाल सिंह मकराना ने दी चेतावनी
महिपाल सिंह मकराना ने सोशल मीडिया पर राज शेखावत की गिरफ्तारी को लेकर अपनी बात रखी और उन्होंने कहा पुलिस वाहन में बिठाया जा रहा था, तो पास खड़े एक पुलिसकर्मी ने राज शेखावत की पगड़ी को उछाल दिया और उतार दिया। मैं क्षत्रिय समाज की ओर से इसकी कड़ी निंदा करता हूं। पगड़ी शान का प्रतीक होता है। वह कोई व्यक्तिगत चीज़ नहीं है। पगड़ी का मतलब है आन, बान, शान और सम्मान। पहली समाज की बेटियों की इज्जत उछाली गई है और अब पगड़ी को उछाला गया है।
पगड़ी नहीं…. ओय पगड़ी नहीं…. भाई पगड़ी नहीं
इस समय समाजों को गुस्सा क्यों दिलाया जा रहा#Ahmedabad एयरपोर्ट पर पुलिस ने #करणी सेना के राज शेखावत को लिया हिरासत में।
कमलम घेराव का दिया था आहवान। pic.twitter.com/WeAymvpfbI
— Doonger Singh (@dsrajpurohit291) April 9, 2024