हर कोई सुबह के समय उठते ही देश के बारे में जानना चाहता है कि हमारे देश में आज क्या विशेष होने वाला है। देश विदेश की इन्हीं ताजा खबरों की जानकारी के लिए हम आपको यहां उन सभी खबरों के बारे में बता रहे हैं। जिनसे आप अपडेट रह सके। सुबह की शुरुआत करते हैं। आज की एक खास ….खास खबरों के साथ…….
- महिला पहलवानों व बृजभूषण शरण मामले में 15 जून तक चार्जशीट होगी दाखिल
- सरस्वती हत्याकांड मामला: आरोपी ने कहा सरस्वती ने की खुदकुशी
- कांग्रेस का भाजपा पर तंज कहा विदेश में जाकर राजनीति करना भाजपा की देन
- भाजपा का विपक्ष पर निशाना कहा टूट जाएगी विपक्षी दलों की उम्मीद
- दिल्ली के न्यू बोर्न चाइल्ड अस्पताल में लगी आग
- पेट्रोल और डीजल की कीमत में कितना हुआ बदलाव
- अक्षय कुमार की ओह माय गॉड फिल्म जल्द देगी सिनेमाघरों में दस्तक
- बल्लेबाजों ने फेरा गेंदबाजों की मेहनत पर पानी
- मानसून देरी से पहुंचा केरल, उत्तर भारत में भी देरी से पहुंचेगा मानसून
- हिजाब को लेकर श्रीनगर में मुस्लिम लड़कियों ने किया प्रदर्शन
1. महिला पहलवान और बृजभूषण शरण के बीच में चल रहे विवाद में एक नया मोड़ आ गया है। इस मामले में अब 15 जून तक चार्जशीट दाखिल की जाएगी इसको लेकर बृजभूषण शरण ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि मुझे नहीं लगता कि अब इस बारे में मुझे कुछ कहना चाहिए। बृज भूषण ने कहा मैं चार्जशीट फाइल होने का इंतजार कर रहा हूं उसके बाद बोलूंगा।
2. महाराष्ट्र के ठाणे में हुए सरस्वती हत्याकांड के आरोपी ने पूरे मामले में अहम खुलासा किया है। आरोपी का कहना है कि उसने सरस्वती की हत्या नहीं की। मनोज और सरस्वती पिछले 5 सालों से लिव-इन में रह रहे थे। आरोपी ने बयान देते हुए कहा सरस्वती ने 3 जून को खुदकुशी कर ली थी।
3. विदेश मंत्री एस जयशंकर के राहुल गांधी पर किए गए हमले पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा विदेश जाकर राजनीति करना भाजपा की ही देन है। हाल ही में राहुल गांधी पर विदेश मंत्री जयशंकर ने टिप्पणी करते हुए कहा था यह उनकी आदत है। इस बयान के बाद कांग्रेस के जयराम रमेश ने पलटवार करते हुए कहा राष्ट्रीय राजनीति को देश से बाहर ले जाने की प्रथा शुरू की वह भाजपा के मंत्री ही है।
4. 23 जून को बिहार में विपक्षी दलों की एक अहम बैठक होने जा रही है। इस बैठक को लेकर तैयारियां की जा रही है। इस बैठक में विपक्ष एक दूसरे से समर्थन मांगने पर चर्चा करेंगे। 23 जून को आयोजित होने वाली बैठक को लेकर भाजपा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा बिहार के पुल की तरह विपक्षी दलों की उम्मीद भी टूट जाएगी।
5. दिल्ली के न्यू बोर्न चाइल्ड अस्पताल में अल सुबह आग लगने से हड़कंप मच गया। आप की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की दमकल मौके पर पहुंची। अभी समझ विभाग की दमकल ने बड़ी मशक्कत के बाद आप पर काबू पाने का प्रयास किया। अस्पताल परिसर में एक घटना के दौरान 20 नवजात बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
6. भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के बाद वैश्विक ऑयल बेंच ब्रेंट क्रूड वायदा की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 0.39 प्रतिशत से बढ़कर 77.25 डॉलर प्रति बैरल इसकी कीमत पहुंच चुकी है। कच्चे तेल की कीमत में बढ़ोतरी के बाद भी तेल के दामों में कोई इजाफा नहीं किया गया है।
7. अक्षय कुमार की फिल्म ओह माय गॉड जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म के रिलीज होने से पहले अक्षय कुमार का एक पोस्टर सामने आया है जिसमें अक्षय कुमार भगवान शिव के रूप में दिखाई दे रहे हैं। फिल्म में पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम मुख्य किरदार निभाएंगी। इस पोस्टर के सामने आने के बाद दर्शकों में भी फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ चुकी है।
8. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में लंदन के ओवल में डब्ल्यूपीसी फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले के दूसरे दिन खेल खत्म होने के साथ ही भारत ने पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के ऑल आउट होने के बाद भारत ने खराब शुरुआत की। जिसके कारण गेंदबाजों की मेहनत पर बल्लेबाजों ने पानी फेर दिया।
9. इस बार मानसून देरी से पहुंच रहा है। बिपरजॉय तूफान के कारण मानसून एक हफ्ते देरी से केरल पहुंचा है। 10 जून तक मानसून महाराष्ट्र पहुंच जाएगा। इसके साथ ही उत्तर भारत में मानसून एक हफ्ते देरी से ही पहुंचेगा। इसके साथ ही राजस्थान में 30 जून तक मानसून दस्तक दे सकता है। वही झारखंड, ओडिशा, आंध्र प्रदेश व तेलंगाना सहित कई ईलाकों में भी लू चल सकती है।
10. हिजाब पहनने को लेकर मुस्लिम छात्राओं ने श्रीनगर के विश्व भारती गर्ल्स स्कूल में विरोध प्रदर्शन किया। छात्राओं ने कहा की उन्हें स्कूल प्रशासन के द्वारा हिजाब पहनने से रोका जा रहा है। छात्राओं ने सड़क पर विरोध प्रदर्शन भी किया। इस पर स्कूल प्रशासन ने कहा चेहरा पूरा ढंका होने के कारण पहचान करने में परेशानी होती है। इसलिए चेहरा खुला रखने को कहा गया है।