RSSB: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 338 अभ्यर्थियों पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया है। आयोग ने इन 338 अभ्यर्थियों की एक सूची जारी करते हुए इन अभ्यर्थियों की जानकारी दी है। इन सूचियों में जिन अभ्यर्थियों के नाम शामिल किये गए हैं वह अब कभी आयोग द्वारा आयोजित किसी भी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे। अब आजीवन आयोग की परीक्षा में बैठ नहीं सकेंगे।
परीक्षा में पास होने के लिए गलत तरीका अपनाया
इन अभ्यर्थियों में किसी ने डमी कैंडिडेट बिठाने, फर्जी डिग्री का इस्तेमाल करने एवं गलत तरीके से परीक्षा पास करने के आरोप हैं। सबसे अधिक 240 अभ्यर्थियों पर फर्जी डिग्री,92 अभ्यर्थियों पर गलत तरीके से परीक्षा पास करने एवं 6 कैंडिडेट पर डमी कैंडिडेट बिठाने का आरोप है।
2018 पीटीआई भर्ती परीक्षा के 140 अभ्यर्थी शामिल हैं.
लैब असिस्टेंट भर्ती परीक्षा 2018,
एग्री सुपरवाइजर 2018,
आरपीएससी सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा 2022 समेत अन्य भर्ती परीक्षाओं के अभ्यर्थी शामिल हैं. फर्जी स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट जमा करने वाले 14 अभ्यर्थियों को भी इसमें शामिल किया है।
बोर्ड के चेयरमैन मेजर जनरल आलोक राज ने बताया कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने आज 338 अभ्यर्थियों को अलग-अलग भर्तियों में अनियमितता या कूटरचित तरीके अपनाकर सिलेक्ट होने के प्रयास करने का दोषी पाए जाने पर बोर्ड की परिक्षाओं से विवर्चित यानी debar कियाl युवाओं को यह सलाह है कि वह गलत तरीके अपना कर सरकारी नौकरी पानी की कोशिश में अपना भविष्य दांव पर न लगाएं। सीधे चलें, सच्चे रहे।
आयोग द्वारा बैन अभ्यर्थियों की पूरी लिस्ट Download करें
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने आज 338 अभ्यर्थियों को अलग-अलग भर्तियों में अनियमितता या कूटरचित तरीके अपनाकर सिलेक्ट होने के प्रयास करने का दोषी पाए जाने पर बोर्ड की परिक्षाओं से विवर्चित यानी debar कियाl युवाओं को यह सलाह है कि वह गलत तरीके अपना कर सरकारी नौकरी पानी की कोशिश में…
— Alok Raj (@alokrajRSSB) January 24, 2024