आपने भी रील्स में एक पुरुष को महिलाओं की ड्रेस पहने नृत्य करते देखा होगा।

इस पुरुष का नाम ऋत्विज मिस्त्री है और वह एक फैशनिस्टा है।

अक्सर वे गरबा और नवरात्रि के दिनों में महिलाओं की ड्रेस पहन नृत्य करते हैं।

ऋत्विज बताते हैं कि उन्हें बचपन से ही गरबा खेलने का शौक था।

इसके लिए उनकी मां उन्हें विशेष कपड़े पहना कर तैयार करती थी।

इन कपड़ों को पहनने के बाद उन्हें खुद के अंदर दैवीय अनुभूति होती है।

अक्सर ऋत्विज भजन-कीर्तन में इसी वेशभूषा में दिखाई देते हैं।

उन्होंने NID से पढ़ाई की है और खुद भी एक अच्छे आर्टिस्ट माने जाते हैं।

अभी ऋत्विज बड़ौदा की महाराजा सैयाजीराव यूनिवर्सिटी में काम करते हैं।

अभी ऋत्विज बड़ौदा की महाराजा सैयाजीराव यूनिवर्सिटी में काम करते हैं।