Tattoo Sticker: बहुत से लोग अपने शरीर को सजाने के लिए टैटू और मेहंदी का प्रयोग करते हैं। इन दोनों ही तरीकों में कुछ खामियां भी हैं जिनकी वजह से कुछ लोग इनसे दूर रहते हैं जैसे टैटू करवाने का प्रोसेस दर्दनाक होता है और यह परमानेंट होता है। इसी तरह मेहंदी ज्यादा दिन नहीं चलती और जब उतरती है तो हिना के धुंधले कलर के कारण स्किन थोड़ी अलग लगने लगती है।
टैटू स्टिकर से होगी हर मुश्किल दूर
अब इन दोनों ही समस्याओं का नया उपाय टैटू स्टिकर्स के रूप में ढूंढा गया है। यह परमानेंट नहीं होता है बल्कि आप इसे जब चाहे, तब लगा सकते हैं और जब चाहे, तब हटा सकते हैं। ये देखने में बिल्कुल असली टैटू जैसे ही दिखते हैं और इन्हें पहचानना भी बहुत ज्यादा मुश्किल होता है। ये टैटू भी कई तरह के आते हैं खास तौर पर गर्ल्स के लिए बहुत सारी वेरायटीज इन दिनों मार्केट में मिल रही हैं।
यह भी पढ़ें: जानिए क्या अंतर है भारतीय मेहंदी और अरेबिक मेहंदी में
वाटर प्रुफ होने के साथ-साथ यूज करना भी आसान
इन टैटू स्टिकर्स को किसी भी आसपास की शॉप या Amazon, Flipkart जैसे ऑनलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। ये पूरी तरह से वाटरप्रुफ होते हैं। इन्हें आसानी से लगाया जा सकता है और जरूरत पड़ने पर हटाया भी जा सकता है। आप इन्हें अपनी जरूरत के हिसाब से प्रयोग कर सकते हैं और सुंदर दिख सकते हैं। इनकी कीमत भी 70 रुपए से स्टार्ट होती है।
किस तरह के डिजाईन्स है उपलब्ध
ये टैटू स्टिकर्स हर लगभग हर तरह के डिजाईन्स में उपलब्ध हैं। आप इन्हें चाहें तो एज ए लॉन्जरी अप्लाई कर सकते हैं या हाथ और पैरों में मेहंदी डिजाईन के रूप में लगा सकते हैं। इन्हें शरीर के अन्य पार्ट्स पर टैटू के रूप में भी प्रयोग किया जा सकता है। विवाह या बर्थडे पार्टीज में भी इन्हें टेम्परेरी तौर पर यूज किया जा सकता है।