Rajasthan Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनावों में जीत के लिए सभी नेता जनता का समर्थन हासिल करने के लिए जनता से बड़े—बड़े वादे कर रहे हैं। ऐसे में राजस्थान के जोधपुर में मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के सामने कांग्रेस के प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा लगातार भाजपा पर हमलावर हैं। इस बार करण सिंह उचियारड़ा ने कहा कि मेरे पास भी बीजेपी से भी ज्यादा एक अच्छी स्कीम है। मैं यहां से लेकर चांद तक सोने की सीढ़ी बनवाऊंगा इसके बाद बाद हिंदुओं को भगवान और मुसलमान को अल्लाह आसानी से मिल जाएंगे।
2047 विकास करने का दावा
उचियारड़ा ने कहा कि भाजपा ने 10 में किए वादे पूरे नहीं किए और अब 2024 के चुनाव में 2047 का देश में विकास करने की बात कह रहे है। 2047 में गजेंद्र सिंह शेखावत 80 साल के हो जाएंगे और मोदी जी 100 साल के हो जाएंगे। आप समझो यह लोग आपको मूर्ख बनाकर वोट लेकर जाएंगे और देश को खतरे में डाल देंगे। आप लोगो को सोचना है की किसका साथ देना है और किसका नहीं।
वैभव गहलोत की पत्नी हिमांशी ने किया बेटी की शादी का वादा
जालौर-सिरोही लोकसभा सीट से वैभव गहलोत की पत्नी हिमांशी गहलोत अपने पति वैभव गहलोत के समर्थन में प्रचार कर रही हैं। अशोक गहलोत का पूरा परिवार प्रचार में लगा है और वैभव गहलोत की बेटी, पत्नी सहित उनकी मां सुनीता गहलोत भी दिन रात प्रचार कर रही है।
इमोशनल हुई हिमांशी
हिमांशी गहलोत ने माली समाज को आगे बढ़ाने के लिए इमोशनल बाते कर रही है। उन्होंने कहा कि गहलोत परिवार में मेरी शादी होना सौभाग्यशाली है, ऐसा मेरे परिवार के लोग भी बताते हैं. अगर वैभव गहलोत को जिता देंगे तो मैं मेरी बेटी की शादी जालोर की धरती से करूंगी। उन्होंने माली समाज को अपने समर्थन में करने के लिए इमोशनल शब्दों में कहा की यहां मालियों का मंदिर नहीं है।
यह भी पढ़ें: Phalodi Satta Bazar 10 April 2024: सट्टा बाजार ने गहलोत के बेटे वैभव की सीट पर बताया खतरा, जानें पूरा गणित
माली समाज की बेइज्जती होगी
हिमांशी ने कहा कि हमारे समाज से कांग्रेस ने वैभव गहलोत को प्रत्याशाी बनाया गया है तो यह वक्त हमारे समाज का मान सम्मान बढ़ाने का है। यदि वैभव चुनाव हार जाते हैं तो यह बेइज्जती मेरी नहीं बल्कि पूरे माली समाज की होगी।