एनसीपी चीफ शरद पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में शनिवार को बड़ा बदलाव किया गया है। अपने भतीजे अजीत पवार को एक ही झटके में चित करके कोई जिम्मेदारी नहीं दी तो वहीं अपनी बेटी सुप्रिया सुले और पार्टी नेता प्रफुल्ल पटेल को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है। इसके साथ ही सुप्रिया को महाराष्ट्र, पंजाब और हरियाणा की जिम्मेदारी दी गई है।
शरद पवार ने भतीजे अजीत को दिया जोर का झटका
शरद पवार ने पार्टी के 25वें स्थापना दिवस पर पार्टी में बदलाव किए हैं। एक तरफ पवार ने अपनी बेटी सुप्रिया सुले और पार्टी नेता प्रफुल्ल पटेल को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है। वहीं अपने भतीजे अजीत पवार को किसी भी तरह की जिम्मेदारी से मुक्त रखा है। पार्टी का यह निर्णय सीनियर लीडर अजित पवार के लिए झटका जैसा है। अजीत पवार वर्तमान में महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं।
2020 की फाइल में मिली खुफिया जानकारी, ट्रम्प पर लगे आरोप सार्वजनिक, चुनावी दावेदारी सेफ
प्रफुल्ल पटेल को कार्यकारी अध्यक्ष बनाने के साथ ही मध्यप्रदेश गुजरात समेत 5 राज्यों का प्रभारी भी बनाया गया गया है। इन्हें मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान, झारखंड,
गोवा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही पटेल को राज्यसभा का भी काम देखना होगा। वहीं पार्टी दूसरी बड़ी जिम्मेदारी सुप्रिया सुले को मिली है। कार्यकारी अध्यक्ष होने के साथ-साथ उनके पास हरियाणा, पंजाब, यूपी और लोकसभा का कोऑर्डिनेशन का काम रहेगा। इनके अलावा सुनील तटकरे को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है। साथ में ओडिशा, पश्चिम बंगाल, किसान, अल्पसंख्यक विभाग का प्रभारी भी नियुक्त किया है। नंदा शास्त्री को दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है और फैसल को तमिलनाडु, तेलंगाना और केरल की जिम्मेदारी दी गई है।
शरद पवार पहले ही अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी में टिकट बंटवारों के लेकर स्थिति साफ कर चुके हैं। पवार ने स्पष्ट कर दिया था अगले लोकसभा चुनाव में टिकटों के बंटवारे के दौरान ‘जीत की संभावना’ के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।