IPL Ticket Black In Jaipur: जयपुर में इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले के टिकटों को लेकर जबरदस्त कालाबाजारी के वीडियो और खबने देखने को मिल रही है। बताया जा रहा है कि फ्री पास और टिकटों की कालाबाजारी के बाद अब स्टूडेंट्स टिकट को लेकर भी भ्रष्टाचार देखने को मिल रहा हैं स्टूडेंट्स का आरोप है कि 500 रुपए में मिलने वाला टिकट बाहर दलालों के द्वारा हजारों में बेचा जा रहा है।
500 के टिकट के 5 हजार
एनएसयूआई के छात्र नेताओं ने स्टूडेंट्स के टिकट बिक्री में घोटाले का आरोप लगाया है। सिर्फ कागजों में ही स्टूडेंट्स को 500 रुपए में टिकट बेचे जा रहे हैं और जबकि असलियत में स्टूडेंट्स को बहुत कम टिकट दिए जा रहे है। एक छात्र को दो टिकट देने का दावा किया जा रहा है लेकिन उनको एक ही टिकट दिया गया है।
यह भी पढ़े: IPL 2024-RR vs GT: गिल के शेरों से भिड़ेंगे Rajasthan Royals के धुरंधर, देखें संभावित 11
NSUI के राष्ट्रीय प्रवक्ता रमेश भाटी ने कहा- सरकार के संरक्षण में राजस्थान रॉयल्स ने जमकर भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है। जयपुर में मुकाबले के दौरान पार्किंग से लेकर खाने के काउंटर तक नता से लूट की जा रही है। 500 रुपए में टिकट देने का जो वादा भी भ्रष्टाचार में डूबा हुआ हैं। स्टूडेंट्स को घंटों लाइन में परेशान होने के बाद एक टिकट दिया जाता है। जबकि राजस्थान रॉयल्स प्रबंधन ने प्रत्येक स्टूडेंट को दो टिकट देने की बात कही है।
टिकट देने में घोटाला
बुक माई शो और राजस्थान रॉयल्स के प्रतिनिधि स्टूडेंट के नाम पर सस्ते टिकट महंगे दामों पर बेच रहे हैं। 22 अप्रैल को होने वाले मैच में स्टूडेंट्स को रियायती दर पर टिकट उपलब्ध हो इसके लिए जिम्मेदारी के साथ कुछ करना चाहिए।
कमीशन के चक्कर में कालाबाजारी
इंडियन प्रीमियर लीग के कॉम्प्लिमेंट्री VIP पास और टिकट ब्लैक करने का सिलसिला बड़े स्तर पर हो रहा हैं इसमें न सिर्फ दलाल बल्कि टिकट बुकिंग वेबसाइट ‘बुक माय शो’ और राजस्थान रॉयल्स प्रबंधन से जुड़े लोग भी शामिल हैं। IPL के VIP पास बेचने वाले दलाल ने इसके बारे में बताया था।
जयपुर में अतिम मैच
इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स टीम ने पांच मुकाबले खेले हैं। इनमें 4 मैच जयपुर में आयोजित हुए हैं और इनमें 3 मैच राजस्थान टीम ने जीते हैं। जबकि एक मैच गंवाया है वहीं जबकि एक मैच मुंबई में आयोजित हुआ था, इसमें राजस्थान को जीत मिली थी।