जयपुर। Surya Tilak Lens Setup : अयोध्या में राम मंदिर में रामनवमी अवसर पर प्रभू श्रीराम की मूर्ती के माथे पर सूर्य तिलक (Surya Tilak) लगाया जा रहा है जिसकी खूब चर्चा हो रही है। अयोध्या राम मंदिर की कई ऐसी अनोखी बातें हैं जो लोगों को इसकी आकर्षित कर रही है इन्हीं में से एक प्रभू श्रीराम के ललाट पर लगाया जाने वाला सूर्य तिलक है। इसी के चलते अब सूर्य तिलक काफी फेमस हो चुका है। लोग अपने घरों व ऑफिस के मंदिरों में भी भगवान की मूर्ति के सूर्य तिलक लगाने के लिए सर्च कर रहे हैं। घर व ऑफिस के मंदिर में सूर्य तिलक लगाने का ट्रेंड चल पड़ा है ऐसे में आप भी अपने घर व ऑफिस के मंदिर में विराजमान भगवान की मूर्ति का सूर्य तिलक (Surya Tilak Lens Setup) करवा सकते हैं जो कि बहुत ही आसान है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप अपने घर व ऑफिस में स्थित मंदिर में सूर्य तिलक सेटअप कैसे लगवा सकते हैं।
प्रभू श्रीराम को इसलिए लगाया सूर्य तिलक
पौराणिक कथाओं के मुताबिक भगवान श्रीराम सूर्यवंशी थे जिस वजह से उनको सूर्य तिलक (Surya Tilak) लगाया जाता है। इसी के चलते अब अयोध्या राम मंदिर में ऐसा सिस्टम बनाया गया है जिसमें सूर्य का प्रकाश मंदिर गर्भगृह में विराजमान रामलला की मूर्ति के माथे पर तिलक की जैसे प्रकाशमान होगा। इसका मतलब रामनवमी के दिन सूर्य की किरणें रामलला के मस्तिष्क (Surya Tilak Ram Mandir) पर पड़ेंगी जिससे उनका सूर्य तिलक होता है। इसी क्रिया को सूर्य तिलक कहा गया है।
यह भी पढ़ें: आप भी लगाएं प्रभू श्रीराम जैसा सूर्य तिलक, यहां सस्ते में मिल रहा सूर्य तिलक स्टाम्प
रामलला के ललाट पर सूर्य तिलक
आपको बता दें कि विश्व प्रसिद्ध अयोध्या राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) को कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है कि प्रत्येक राम नवमीं पर सूर्य की किरणें रामलला की प्रतिमा के मस्तिष्क पर तिलक करेंगी। रामनवमी पर सूर्य की किरणें दोपहर 12 बजे रामलला के मस्तिष्क पर तिलक करेंगी। रामलला के मस्तिष्क पर सूर्य तिलक लगभग 4 मिनट तक दिखेगा।
अपने घर व ऑफिस के मंदिर में लगाएं सूर्य तिलक
अपने घर व ऑफिस के मंदिर में मौजूद मूर्ति पर सूर्य तिलक बहुत ही आसानी से लगा सकते हैं। दरअसल, अयोध्या राम मंदिर बनाते समय प्रभू श्रीराम को सूर्य तिलक लगाने के लिए विशेष दर्पण या लैंस (Surya Tilak Lens Setup) का प्रयोग किया गया है। ऐसे में किसी भी सेनेट्री या फर्नीचर की दुकान से आप यह विशेष दर्पण बहुत ही कम कीमत आसानी से बनवाकर लगवा सकते हैं।
सूर्य तिलक स्टाम्प भी उपलब्ध
आप अयोध्या राम मंदिर में विराममान रामलला की तरह सूर्य तिलक स्टाम्प (Surya Tilak Stamp) से लगा सकते हैं।आप ऑनलाइन ही सूर्य तिलक के साथ ही कई तरह के रंगों में चंदन भी मंगवा सकते हैं। इस समय ललाट पर सूर्य तिलक लगाने का ट्रेंड जबरदस्त रूप से चल रहा है। ऐसे में आप भी सूर्य तिलक स्टाम्प घर बैठे ही यहां क्लिक करके मंगवाकर दूसरों को फ्री में सूर्य तिलक लगा सकते हैं।