भाजपा ने राहुल गांधी को इस समय चारों तरफ से घेरा हुआ है। संसद के बजट सत्र के दौरान रोजाना राहुल गांधी के ब्रिटेन में दिए बयान पर हंगामा होता है। राहुल गांधी ने स्वयं के लिए परेशानियां खड़ी कर ली है। एक तरफ बीजेपी के सभी नेता राहुल गांधी से संसद में माफी मांगने के लिए अड़े है तो वहीं कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी ने ऐसा कुछ नहीं किया है जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी पड़े।
राहुल गांधी को विदेशी धरती पर भारतीय लोकतंत्र की बुराई करना इतना भारी पड़ गया है कि उनकी संसद सदस्यता भी खतरे में आ गई है। राहुल गांधी के माफी नहीं मांगने पर अब बीजेपी ने कड़ी कार्रवाई करने का फैसला ले लिया है। भाजपा सदस्य निशिकांत दुबे ने कहा कि राहुल गांधी ने संसद और लोकतंत्र की गरिमा पर चोट की गई है वह चिंतनीय है। ऐसा करना किसी भी सांसद के आचरण पर सवाल खड़ा करता है।
बिना प्रूफ पीएम पर लगाए आरोप
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर अडाणी मुद्दे को लेकर बिना किसी प्रमाण के आरोप लगाया है। इस विषय पर राहुल का मामला पहले ही विशेषाधिकार समिति के समक्ष है। इसके बाद से बीजेपी काफी नाराज हो गई है। बीजेपी के सदस्य निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है जिसमें उन्होनें कहा कि राहुल गांधी ने ब्रिटेन में भारत की गरिमा को तार-तार किया है और यूरोप व अमेरिका से हस्तक्षेप की बात कही है।
यह सांसद के आचरण पर सवाल है। इसके लिए एक विशेष समिति बनाई जाए मामले की जांच होनी चाहिए। साथ ही निशिकांत दुबे ने पत्र में लिखा कि राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता भी रद्द की जाए।