Salman Khan House Firing: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की जान खतरे में है। 14 April 2024, रविवार की सुबह अभिनेता के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर पांच राउंड फायरिंग की गई, जिसके बाद आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है। गोलीबारी में किसी के भी घायल होने की सूचना सामने नहीं आई है। लेकिन, पुलिस अंदेशा लगा रही है कि लॉरेंस गैंग की तरफ से यह फायरिंग की गई है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि, सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से कई बार जान से मारने की धमकी मिली है। हाल ही में एक्टर-सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा स्थित आवास पर भी हमला हुआ था, जिसकी जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस ने ली थी। हमले की जिम्मेदारी लेते हुए गैंग की तरफ से कहा गया कि, गिप्पी ग्रेवाल और सलमान खान के करीबी संबंध है और दोनों कई बार स्टेज शेयर कर चुके है। ग्रेवाल को धमकी दी गई कि, वह सलमान का साथ छोड़ देवें।
CCTV फुटेज जांच में जुटी पुलिस
इस बीच रविवार भोर में 4.50 पर सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट पर अचानक से गोलियों की आवाज ने दहशत का माहौल बना दिया। फायरिंग की सूचना मिलते ही मुंबई क्राइम ब्रांच के साथ बांद्रा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के जरिये हमलावरों की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार गैलेक्सी अपार्टमेंट की उस गैलेरी पर फायरिंग की गई है, जहां पर खड़े होकर सलमान खान अपने फैंस से मिलते हैं।
यह भी पढ़े: गोल्डी बराड़ ने खोला गोगामेड़ी हत्या का राज, समझाया था लेकिन वह नहीं माना..
2023 में मिला धमकीभरा ईमेल
2023 में भी सलमान के ऑफिस में एक लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से धमकी भरा ईमेल आया था। इसके बाद पुलिस ने अभिनेता की सुरक्षा बढ़ा दी थी। ईमेल में लिखा था “तेरे बॉस सलमान खान से गोल्डी भाई (गोल्डी बरार) को बात करनी है। लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू तो देख ही लिया होगा, नहीं देखा हो तो बोल देना कि देख लें। मैटर क्लोज करना है तो बात करवा देना। फेस टू फेस बात करनी हो वो बता देना। अभी बता दिया है,बाद में झटका देखने को मिलेगा।’
यह भी पढ़े: Actress Rekha: इस एक्टर ने रेखा से की थी गंदी बात, 30 सालों तक नहीं की एक-दूजे से बात
लॉरेंस ने जेल से भी दी धमकी
इस बीच सलमान के पिता सलीम खान को भी जॉगिंग के समय चेयर पर एक धमकी भरा पत्र मिला था, जिसमें सलमान को मारने की धमकी लिखी थी। इसके बाद अभिनेता को प्रशासन की तरफ से वाई प्लस सुरक्षा दे दी गई थी। मामला यहां भी नहीं थमा, लॉरेंस बिश्नोई ने जेल से दिए इंटरव्यू में भी सलमान खान को मारने की बात कही थी। उसने कहा था सलमान को काले हिरण की हत्या पर बीकानेर में हमारे मंदिर में जाकर माफी मांग लेनी चाहिए। अभी तो वह गुंडा नहीं है, लेकिन सलमान को मारकर बन जाएगा। लॉरेंस ने कहा उसके जीवन का लक्ष्य सलमान खान को मारना है, सुरक्षा हटते ही उसकी हत्या करूंगा।