Facts About Baba Saheb Ambedkar : संविधान निर्माता डॉ. भीम राव आम्बेडकर को हम लोग बाबा साहेब के नाम से जानते है और कुछ लोग उनके सम्मान में जय भीम का नारा भी लगाते है। हर साल 14 अप्रैल के दिन डॉ. भीमराव आंबेडकर जी को याद किया जाता है उनसे प्रेरणा हासिल की जाती है। देश का संविधान बनाने के अलावा भी बाबा साहेब ने बहुत कुछ ऐसे अनोखे काम किए हैं जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। हम आपको बाबा साहेब के बारे में रोचक तथ्य (Facts About Baba Saheb Ambedkar) बता रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Jai Bhim T-Shirt : जय भीम टी शर्ट मात्र 299 रुपये में यहां से खरीदें
बाबा साहेब के बारे में रोचक तथ्य
(Facts About Baba Saheb Ambedkar)
- बाबा साहेब के पिताजी एक सैन्य अधिकारी थे
- बाबा साहेब की मृत्यु 06 दिसम्बर 1956 को हुई थी
- संस्कृत पढने पर मनाही होने से वह फारसी लेकर उत्तीर्ण हुये
- डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर 64 विषयों में मास्टर थे
- उन्होंने गौतम बुद्ध की खुली आंखों वाली पेंटिंग बनाई थी
- उन्हें 9 अलग अलग भाषाओं का ज्ञान था
- उन्होंने संसद में हिंदू कोड बिल के लिए बहुत जोर दिया
- बी.आर. अंबेडकर देश के पहले कानून मंत्री थे
- अंबेडकर जी का असल सरनेम अंबावडेकर था
- ये नाम पैतृक गांव ‘अंबावड़े’ से लिया गया है
- इकोनॉमिक्स में डॉक्टरेट करने वाले पहले भारतीय थे
यह भी पढ़ें : Jai Bhim Status Shayari : जय भीम स्टेटस, आंबेडकर जयंती पर 5 बेस्ट शायरी
बाबा साहेब की जयंती है आज
मध्य प्रदेश के दलित परिवार में बाबा साहेब (Baba Saheb Ambedkar) का जन्म हुआ था। वह एक विश्व स्तरीय वकील, समाज सुधारक थे। देश में महिलाओं की स्थिति में सुधार के लिए उन्होंने बहुत प्रयास किया। दलितों के साथ ही मुस्लिमों के उत्थान के लिए भी बाबा साहेब हमेशा काम करते रहे। समाज से जातिगत भेदभाव दूर करने की उनकी सोच को हम सब सलाम करते हैं। आज हम इस खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं, अपने तरीके से जी पा रहे हैं, अपनी मर्जी का धर्म और संस्कृति अपना पा रहे हैं तो ये सब संविधान की वजह से है। संविधान के जनक को शत शत नमन।