हर कोई सुबह के समय उठते ही देश के बारे में जानना चाहता है कि हमारे देश में आज क्या विशेष होने वाला है। देश विदेश की इन्हीं ताजा खबरों की जानकारी के लिए हम आपको यहां उन सभी खबरों के बारे में बता रहे हैं। जिनसे आप अपडेट रह सके। तो सुबह की शुरुआत करते हैं आज की इन खास-खास खबरों के साथ……
- MP के सतपुड़ा भवन में लगी भीषण आग, 14 घंटे बाद भी नहीं बुझा पाए
- पीएम मोदी आज छठवें रोजगार मेले में 70 हजार लोगों को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र
- WFI के चुनाव 4 जुलाई को, बृजभूषण सिंह नहीं लड़ेंगे चुनाव
- शाह बिपरजॉय तूफान को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्रियों के साथ करेंगे मीटिंग
- TMC का दावा केंद्र सरकार के वेब पोर्टल CoWIN से डेटा लीक, नेताओं का नाम शामिल
- सुप्रीम कोर्ट का फैसला, फिलहाल दिल्ली में नहीं चल सकेगी ओला, उबर और रैपिडो की बाइक टैक्सी
- चीन ने भारत के आखिरी पत्रकार को भी देश छोड़ने को कहा, बोले भारत में चीनी जर्नलिस्ट्स से होता भेदभाव
- यूक्रेन विवाद के जिक्र के कारण वाराणसी जी-20 समिट में जारी नहीं हो सका साझा घोषणा पत्र
- UGC NET आज से शुरु, फेज- 1 के लिए 13 से 17 जून तक होगा एग्जाम
- सनी देओल के घर शादी की रौनक, 18 जून को बेटे करण और दृशा आचार्य की होगी शादी
1. सोमवार दोपहर करीब 4 बजे मध्यप्रदेश सरकार के दूसरे सबसे बड़े सतपुड़ा भवन में आग लग गई। आग बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से शुरू हुई और छठी मंजिल तक पहुंच गई। यह आग धीरे-धीरे इतनी फैल गई कि मंगलवार सुबह 6 बजे तक नहीं बुझाई जा सकी। आग लगने के समय बिल्डिंग में करीब 1000 लोग मौजूद थे। आग की खबर सुनते ही भगदड़ मच गई। इस दौरान कई लोग घायल हो गए। बिल्डिंग में अलग-अलग मंजिलों में रखी 12 हजार से ज्यादा फाइलें खाक हो चुकी हैं। नगर निगम, पुलिस फायर ब्रिगेड की टीम ने मंगलवार को आग पर काबू पाया।
2. आज देश के 43 स्थानों पर छठवें रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। मोदी सरकार के इस छठवें रोजगार मेले में करीब 70 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। ये नियुक्तियां केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के विभागों में की जा रही हैं। इससे पहले 16 मई को PM ने 71 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र दिया था।
3. भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के चुनाव 4 जुलाई को होने वाले है। इस बार बृजभूषण शरण सिंह यह चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। फेडरेशन के नियमों के मुताबिक किसी पद पर एक व्यक्ति तीन बार से अधिक नहीं रह सकता। बृजभूषण लगातार 3 बार अध्यक्ष रह चुके हैं। इसके लिए जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस महेश मित्तल कुमार को रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। दिल्ली पुलिस ने महिला पहलवानों के यौन शोषण केस में 3 देशों कजाकिस्तान, मंगोलिया और इंडोनेशिया से मदद मांगी है।
4. मौसम विभाग ने बिपरजॉय के अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने के बाद अलर्ट जारी किया है। 14-15 जून को तूफान के गुजरात के तटीय इलाकों से टकराने की आशंका है। 15 जून को दोपहर तक बिपरजॉय जखौ पोर्ट से 50 किमी और नालिया से 70 किमी की दूरी से गुजरेगा। गुजरात में 150किमी प्रति घंटे की स्पीड से संकट आने वाला है। फिलहाल तूफान गुजरात के पोरबंदर से 310 किलोमीटर दूर है। अमित शाह आज दिल्ली में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। जिसमें बिपरजॉय तूफान को लेकर चर्चा होगी।
5. केंद्र सरकार के वेब पोर्टल CoWIN से डेटा लीक होने की खबर सामने आई है। तृणमूल कांग्रेस (TMC) के प्रवक्ता साकेत गोखले ने दावा किया है कि वेब पोर्टल CoWIN से बड़े नेताओं, अफसरों और पत्रकारों के डेटा भी लीक हुए है। गोखले ने ट्विटर हैंडल पर उनके स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं। जिनमें लोगों के नाम-पते सहित कई जानकारियां शामिल है। गोखले के दावे पर सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय का कहना है कि यह पुराना डेटा है। फिर भी हमने इसे संज्ञान में लिया है। फिलहाल हम इसकी जांच करवा रहे हैं।
6. दिल्ली सरकार ने फरवरी 2023 में बाइक टैक्सी पर यह कहकर बैन लगाया था कि टैक्सी के तौर पर सिर्फ कमर्शियल व्हीकल्स का ही इस्तेमाल किया जा सकता है। जबकि टैक्सी के लिए प्राइवेट रजिस्ट्रेशन वाले बाइक्स का इस्तेमाल हो रहा है। राज्य सरकार की ओर से लगाए गए बैन के मामले में सोमवार 12 जून को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि अभी दिल्ली में ओला, उबर और रैपिडो की बाइक टैक्सी नहीं चलाई जा सकेंगी। कंपनियों को दिल्ली सरकार की टैक्सी ऑपरेशन पॉलिसी बनने तक इंतजार करना होगा। वहीं, दिल्ली सरकार ने कहा है कि 30 जून तक दोपहिया टैक्सी के ऑपरेशन की पॉलिसी बना लेंगे।
7. चीन और भारत में पत्रकारों को लेकर तनाव चल रहा है। इस बीच चीन ने भारत के आखिरी रिपोर्टर को भी देश छोड़ने के लिए कह दिया है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक भारतीय पत्रकार के चीन में रहने से संबंधित डॉक्यूमेंट्स को रिन्यू नहीं किया गया है। चीन का आरोप है कि भारत में उसके जर्नलिस्ट्स से सही बर्ताव नहीं किया जाता। लिहाजा, वो भी सख्त कदम उठाने पर मजबूर है।
8. वाराणसी में सोमवार को जी-20 सम्मेलन का दूसरा दिन था। जी-20 के विकास मंत्रियों की इस बैठक में सदस्य 20 देशों के अलावा भारत की तरफ से आमंत्रित अन्य देशों के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया। सदस्यों देशों के विकास मंत्रियों की बैठक के बाद भी कोई साझा घोषणा पत्र जारी नहीं हो सका। इसके पीछे की वजह यूक्रेन विवाद का जिक्र करना रहा। बैठक में यूक्रेन विवाद का जिक्र करने से चीन नाराज हो गया। हालांकि परोक्ष तौर पर इसके लिए रूस को जिम्मेदार भी ठहराया गया है। जबकि चीन ने कहा कि इसमें यूक्रेन का जिक्र नहीं होना चाहिए था।
9. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से फेज-1 एग्जाम की शुरुआत मंगलवार 13 जून से हो रही है। यूजीसी नेट जून 2023 फेज-1 एग्जाम का आयोजन 13 से 17 जून तक किया जाएगा। फेज-1 के लिए देशभर के विभिन्न परीक्षा सेंटर्स पर आयोजित की जाएंगी। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं वो यूजीसी की ओर से तय की गई गाइडलाइन को अवश्य देख लें। ताकि किसी तरह की दिक्कत ना हो।
10. सनी देओल के बेटे करण देओल अपनी बचपन की फ्रेंड और स्वीटहार्ट दृशा आचार्य के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। सनी देओल के जुहू वाले बंगले पर प्री वेडिंग फंक्शंस की धूम शूरू हो चुकी है। सोमवार को करण और दृशा की रोका सेरेमनी हुई जिसमें एक्टर्स के करीबी और रिश्तेदार शामिल हुए। इस फंक्शन में हर किसी की नजर स्वीट कपल के बजाय तीनों देओल ब्रदर्स पर टिकी रही। सनी देओल, बॉबी देओल और अभय देओल ने भी कैमरा के सामने जमकर पोज दिए।