जयपुर। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार 16 से 17 मई तक प्रदेश में आंधी के साथ बारिश शुरू होगी। और चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर सबसे ज्यादा देखने को मिलेगा। अरब सागर की खाड़ी में वर्तमान में यह तूफान देखा जा रहा है।
तूफान का भयंकर रूप
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय भयंकर रूप में नजर आ रहा है। सौराष्ट्र-कच्छ के आस पास चक्रवाती तूफान बिपरजॉय 15 जून तक पहुंच जाएगा। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय धिरे-धिरे भयंकर रूप लेता जा रहा है। उत्तर पूर्व दिशा की और आते ही तूफान का असर कम होता जाएगा।
राजस्थान का मौसम एक बार फिर से करवट बदल रहा है। लगातार हुई बरसात के बाद राजस्थान में भीषण गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण एक बार फिर मौसम बदलने जा रहा है ऐसे मे गर्मी से रहात मिलेगी तो इसके कारण परेशानियों का सामना भी करना पड़ेगा।
तेज हवाओं का दौर शुरू
चक्रवाती तूफान के चलते तेज बारिश के साथ–साथ आंधी और तूफान भी देखने को मिलेगा। उदयपुर और जोधपुर में तेज बरसात होने के आसार नजर आ रहे है। मौसम विभाग ने कहा की चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण 14 जून से प्रदेश में आंधी के साथ बारिश शुरू होगी। 15 जून को तूफान अपना असर दिखाना शुरू करेंगा। इस दौरान 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी।
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय दक्षिण- पश्चिमी राजस्थान में 16 जून तक प्रवेश करेगा। जिसके कारण आंधी- तूफान के साथ ही बारिश भी होगी। मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया की मौसम फिर से बदल रहा है। ऐसे में 6 जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना है। इसके लिए 6 जिलों में तेज आंधी व बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है।