16 April Ka Phalodi Satta Bhav: लोकसभा चुनावों से पहले नेताओं की हार जीत को लेकर फलोदी सट्टा बाजार ने बड़ा ऐलान कर दिया है। हाल ही में सट्टा बाजार के मुताबिक लोकसभा चुनावों में बीजेपी को कुल 340 सीटें आने की संभावना बताई गई है लेकिन इसके साथ राजस्थान में मिशन 25 पर खतरा होने का दावा किया है। इस वजह से राजस्थान के दावे को लेकर बीजेपी की परेशानी बढ़ गई है।
केद्र में मोदी सरकार की हैट्रिक
देश के प्रमुख सट्टा बाजार के अनुसार तीसरी बार बीजेपी को कुल 340 से ज्चयादा सीटें आने की संभावना बताई गई है। जबकि कांग्रेस को 70 से 90 सीटें आने की संभावना है। सट्टा बाजार के मुताबिक बीजेपी की सीटों का भाव 350 सीटों का भाव 3 रुपए और 400 सीटों का भाव 12 से 15 रुपए चल रहा है। जबकि NDA की 400 सीटों मिलने का भाव 5 रुपए चल रहा है। सट्टा बाजार के दावों को मानें तो बीजेपी अपने दम पर 400 सीटें नहीं जीत पाएगी।
यह भी पढ़ें: Phalodi Satta Bazar 16 April 2024: सट्टा बाजार में कांग्रेस पहली बार 100 के पार, BJP भी हुई हैरान
फलोदी सट्टा बाजार ने मिशन 25 को बताया फेल
राजस्थान में फलोदी सट्टा बाजार का दावा बीजेपी की टेंशन बढ़ाने वाला है और यहां के सटोरियों के मुताबिक राजस्थान में बीजेपी इस बार 25 सीटों की जीत की हैट्रिक लगाने से चूक सकती है। इसकी वजह बाड़मेर-जैसलमेर में निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्र सिंह भाटी की जीत की संभावना प्रबल होने से यह नुकसान होगा। इसके साथ सट्टा बाजार के मुताबिक केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की जोधपुर सीट भी फंसी हुई नजर आ रही है और चुरू सीट पर भी झाझड़िया को कड़ी टक्कर मिलने का दावा किया है। सट्टा बाजार के दावों के अनुसार इन तीनों सीटों पर सत्तारूढ़ दल के लिए जीत हासिल करना आसान नहीं है।
सट्टा बाजार में कांग्रेस का खुलेगा खाता
10 साल बाद कांग्रेस पर सट्टा बाजार ने राजस्थान में खाता खुलने का दावा किया है। क्योंकि इस बार राजस्थान में कांग्रेस को 2 से 5 सीटे मिलने की उम्मीद है। लेकिन यह दावा सट्टा बाजार का है जो कितना सही और कितना गलत साबित 4 जून को होगा। अगर कांग्रेस अपने दम पर 2 सीटे जीत जाती है तो उसके लिए यह बड़ी जीत होगी और वह बीजेपी की हैट्रिक को रोक देगी।