नीट यूजी में एडमिशन लेने वाले 20 लाख से अधिक स्टूडेंट्स का इंतजार आज खत्म होने वाला है। NTA के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक नीट यूजी का रिजल्ट मंगलवार 13 जून को दोपहर बाद घोषित किया जाएगा। उम्मीदवार NEET की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर नाम, जन्म दिनांक और एप्लीकेशन नंबर डालकर रिजल्ट देख सकते हैं।
सफाई कर्मचारियों के 13184 पदों पर भर्ती, 20 जून से आवेदन शुरु
इसके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 7 मई को विदेश में 14 शहरों सहित देश भर 499 शहरों में स्थित 4,097 विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन कराया था। इस परीक्षा में करीब
20,87,449 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसके अलावा मणिपुर में हिंसा के चलते स्नातक स्तरीय राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा का आयोजन 6 जून को 11 अन्य शहरों में हुआ था। जिसकी आंसर की जारी पर 12 जून तक आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया गया था।
UGC NET एग्जाम आज से शुरु
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से फेज-1 एग्जाम की शुरुआत मंगलवार 13 जून से हो रही है। यूजीसी नेट जून 2023 फेज-1 एग्जाम का आयोजन 13 से 17 जून तक किया जाएगा। फेज-1 के लिए देशभर के विभिन्न परीक्षा सेंटर्स पर आयोजित की जाएंगी। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं वो यूजीसी की ओर से तय की गई गाइडलाइन को अवश्य देख लें। ताकि किसी तरह की दिक्कत ना हो।