Ganesh Ji Shayari 2 Line : बुधवार का दिन गणेश जी का दिन होता है। बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा करने से सभी कार्य शुभ मंगल संपन्न होते हैं। भगवान गणेश सभी देवताओं में प्रथम पूज्य माने गये हैं। इन्हें बुद्धि का प्रतीक कहा जाता है। गणेश जी अपने भक्तों की पीड़ा हर लेते हैं, इस कारण इन्हें विघ्नहर्ता भी कहा गया है। इस पोस्ट में आपको Ganesh Ji Shayari 2 Line मिलेगी जिसे आप स्टेटस पर लगा सकते हैं। आप इन गणेश जी की शायरी स्टेटस को Facebook और Whatsapp पर अपने दोस्तों के साथ आज 17 अप्रैल 2024 बुधवार के दिन जरूर शेयर करे।
यह भी पढ़ें : Ganesh Ji Shayari in Hindi: गणेश जी की खास कृपा चाहिए तो ये 5 शायरी भेजे!
गणेश जी की शायरी 2 लाइन
(Ganesh Ji Shayari 2 Line)
1
भक्तों के जीवन से करते हैं जो दुःख-दर्दो का नाश,
गणपति बप्पा की कृपा से पूर्ण होते हैं सबके काज।
2
रिद्धि-सिद्धि के तुम ही हो दाता,
दीन दुखियों के तुम भाग्य विधाता।
क्या करूं मैं दिशा दो मुझे भगवन,
वक्रतुंड महाकाय ऐ काल के ज्ञाता।।
3
हे एकदंतम आपका कोटि कोटि वंदन है,
पधारो मेरे द्वार आपका अमित अभिनंदन है।
यह भी पढ़ें : Ganesh Ji Shayari Hindi: गणपति बप्पा की Top 5 शायरियां, भर-भर के देंगे प्रभु आशीर्वाद
4
हे संकटमोचक गजानन महाराज, दिल पे मेरे आपका ही राज
दुखो को हर दो प्रभु, हे वक्रतुंड महाकाय सुन लो मेरी अरदास।
5
मूषक की मनोहर सवारी है, सब देवताओं पर आप भारी है,
हे गजानन करो उद्धार हमारा, जीवन पर ये संकट भारी है।।
बुधवार के दिन ये भगवान गणेश को समर्पित 5 शायरी (Ganesh Ji Shayari 2 Line) अपने किसी भी रिश्तेदार या नजदीकी को भेज सकते हैं। इससे गणपति की कृपा आप पर बनी रहेगी।