दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस हुए। भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर था लेकिन झटके दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश तक भी महसूस किए गए। हालांकि इसका असर बहुत कम था जिसके चलते कई लोगों को भूकंप का पता भी नहीं चल पाया।
रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 5.4
भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ से 30 किमी दक्षिण पूर्व में था। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई। मंगलवार को दोपहर 1.33 मिनट पर भूकंप के झटके लगे। करीब 10 सेकंड तक धरती हिलती रही। भूकंप का असर सबसे कम दिल्ली-एनसीआर में रहा। वहीं पंजाब में इसकी तीव्रता अधिक होने के कारण लोग डरकर घरों से बाहर आ गए।
सिर मुंडाते ही ओले पड़े, नीतीश कैबिनेट से बाहर हुए संतोष मांझी
श्रीनगर के स्थानीय लोगों का कहना है कि आज भूकंप पिछले सप्ताह से भी तेज आया था। भूकंप आने पर स्कूली बच्चे डर गए थे। दुकान में जो लोग थे वो भी डर कर बाहर आ गए। आज आए भूकंप से लोगों में खौफ दिखा। डर के मारे लोग सहम गए। कुछ लोग भूकंप की खबर सुनते ही भागने लगे। हालांकि भूकंप के कारण कोई बड़ा नुकसान होने की खबर सामने नहीं आई है।