ब्यावर। पुलिस ने ब्यावर में युवक के साथ हुई मारपीट व लूट प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। ब्यावर शहर के निकटवर्ती ग्राम नून्द्रीमालदेव निवासी हनुमानसिंह पुत्र गोविन्दसिंह रावत के साथ 15 मार्च की शाम को घटित मारपीट तथा लूट प्रकरण में सिटी थाना पुलिस ने चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली हैं। पुलिस ने जांच के दौरान एक विधि के विरूद्ध संर्घषरत बालक तथा 2 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटी गई राशि बरामद कर ली है। पुलिस गिरफतार आरोपी से प्रकरण में कड़ाई से पूछताछ कर रही है।
मामले की जानकारी देते हुए सिटी थाने के एएसआई रामजस मीणा ने बताया की 15 मार्च की रात को शहर के सेंदडा रोड़ से बाइक पर सवार होकर जा रहे नून्द्रीमालदेव निवासी हनुमानसिंह पुत्र गोविन्दसिंह रावत के साथ उदयपुर रोड स्थित पुराने बजाज शोरूम के पास 5-6 युवकों ने रास्ता रोककर 40 हजार रुपए छीन लिए तथा बाइक भी ले गए। एएसआई रामजस मीणा ने बताया कि इस संदर्भ में पीडित की और से सिटी थाने में मामला दर्ज करवाया गया था। पीडित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
जांच के दौरान पुलिस ने विगत दिनों प्रकरण में वांछित आरोपियों के रूप मे निरूध्द छगनसिंह उर्फ अजय पुत्र गोपालसिंह रावत निवासी लांबा पीएस जवाजा को गिरफ्तार किया है। एएसआई मीणा ने बताया कि प्रकरण में पूर्व में दीपक पुत्र ओमप्रकाश रेगर निवासी इंद्रा कालोनी नरबदखेडा, भीमा पुत्र भैरू बंजारा निवासी उदयपुर रोड चुंगी नाका नून्द्री मालदेव तथा एक विधि के विरूद्ध संर्घषरत बालक को गिरफतार किया जा चुका है। मामले में पुलिस के द्वारा शेष एक आरोपी की तलाश जारी है।