हमारा दिमाग औसतन 2,500,000 GB डेटा तक स्टोर कर सकता
हमारा दिमाग एक दिन में लगभग 12 से 15 वॉट लाइट तक पैदा करता है।
हम जितना ऑक्सीजन लेते हैं, उसकी 20 फीसदी अकेला दिमाग खाता है।
हमारे दिमाग में कुल 73 फीसदी पानी है, बाकी न्यूरॉन्स और दूसरी चीजें हैं।
जो चीजें आसानी से मिलती हैं, उन्हें दिमाग कठिनाई से याद कर पाता है।
सिर्फ 5 मिनट ऑक्सीजन नहीं लेने पर हमारा दिमाग क्षतिग्रस्त हो सकता है।
लगातार शरीर से पसीना बहने पर दिमाग अस्थाई रुप से सिकुड़ने लगता है।
जो लोग पहेलियां हल करते हैं, उनकी याददाश्त दूसरों से ज्यादा अच्छी होती है।
खाने में विटामिन B12 के प्रयोग से हमारी याददाश्त बढ़ सकती है।
हमारे शरीर में दिमाग एक ऐसा अंग है जो ट्रांसप्लांट नहीं हो सकता है।