Phalodi Satta Bazar 18 April 2024: राजस्थान में विधानसभा चुनाव हो या फिर लोकसभा लेकिन एक ऐसे युवा नेता की चर्चा ने दिल्ली बैठे नेताओं को भी हैरान कर दिया है। लोकसभा चुनाव में बाड़मेर -जैसलमेर लोकसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने प्रमुख पार्टियों की नाक में दम कर रखा है। भाटी को लगातार इनता जनसमर्थन मिल रहा है जिसके के कारण दोनों प्रमुख पार्टियों की टेंशन बढ़ा दी है। दोनों राष्ट्रीय पार्टियां अब भाटी को रील वाला हीरो बता रही है लेकिन भाटी समर्थकों का उत्साह देखकर लग रहा है कि भाटी इन बार चुनाव में नया रिकॉर्ड बनाएगा। भाटी के खिलाफ कई तरह-तरह के आरोप लगाए जा रहे है और भाटी अपनी सभाओं में उनका जवाब भी उसी स्टाइल में दे रहे है।
#आएगा_तो_भाटी_ही
भाटी के खिलाफ बीजेपी को कोई बड़ा मुद्दा नहीं मिल पा रहा था तो उन्होंने भाटी की एक पुरानी तस्वीर ट्विटर यानी ‘X’ पर पोस्ट कर #AntiIndiaRavindraBhati ट्रेंड शुरू किया। इसके बाद राजनीति में भूचाल आ गया और इस पोस्ट के बाद भाटी समर्थकों ने ऐसा जवाब दिया है जो सोशल मीडिया पर कोहराम मचा रहा है। भाटी समर्थकों ने भी बीजेपी की आईटी सेल को मुंह तोड़ जवाब दिया है और लाखों लोगों ने ट्वीट कर #आएगा_तो_भाटी_ही को ट्रेंडिंग में पहले स्थान पर पहुंचा दिया।
यह भी पढ़ें: Phalodi Satta Bhav 17 April 2024: सट्टा बाजार ने BJP नेताओं की उड़ाई निंद, कांग्रेस का चल गया जादू!
सट्टा बाजार में भाटी की जीत तय
चुनावों को लेकर सट्टा बाजार लगातार अपने दावे करता है और इस बार उसने बीजेपी को 350 से ज्यादा सीटे देने की बात कही है। लेकिन इस बार राजस्थान में बीजेपी को 25 सीटों पर जीत नहीं मिलेगी क्योंकि सट्टा बाजार में में 22 सीटें पर जीत का अनुमान लगाया है। इन 3 सीट में एक बाड़मेर की सीट भी शामिल है जो भाटी के खाते में जाती दिख रही है।
दिब्येश आनंद के साथ तस्वीर से बवाल मचा
निर्दलीय विधायक भाटी फरवरी माह में लंदन की यात्रा पर गए थे और जहां उन्होंने लंदन स्थित वेस्टमिंस्टर विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेमोक्रेसी से अंतरराष्ट्रीय संबंधों के रीडर और प्रोफेसर दिब्येश आनंद, एनपी बॉब ब्लैकमैन समेत कई लोगों से मुलाकात की थी। इस दौरान भाटी ने अपने सोशल मीडिया हैंडलर पर कुछ तस्वीरें साझा की और दिब्येश आनंद के साथ तस्वीर से यह बवाल मच गया।
दिव्येश आनंद का परिचय
दिव्येश आनंद अंतरराष्ट्रीय संबंधों कें जानकर है और वह भारत के जम्मू कश्मीर को लेकर दिव्येश आनंद की विचारधारा को लेकर उन पर अलगाववादी एक्टिविस्ट भी कहते है। वहीं पत्नी निराशा कॉल पर भी आईएसआई के लिए काम करने के आरोप लगे है। इसी वजह से दिव्येश आनंद के साथ भाटी की तस्वीर को ट्वीटर पर साझा कर उन्हे देशद्रोही बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: 18 April Phalodi Satta Bhav 2024: सट्टा बाजार ने पहले चरण की 12 सीटों पर बताई कांटे की टक्कर, जानें हर सीट का गणित
भाटी समर्थकों ने ‘X’ पर मचाया कोहराम
दिव्येश आनंद के साथ फोटो (जिसमें दिव्येश आनंद के हाथ में तख्ती है और उसमें लिखा है फ्री कश्मीर) भाटी को देश का गद्दार बताया। जैसे ही इस पोस्ट का ट्रेंड चला तो रविंद्र भाटी के समर्थकों ने #आएगा_तो_भाटी_ही के नाम से ट्वीटर ट्रेडिंग करवा दिया। #आएगा_तो_भाटी_ही के नाम से लाखों पोस्ट हो चुकी है।