जयपुर। कानोता थाना इलाके में मिट्टी खनन माफियाओं ने रेंज टास्क फोर्स पर हमला कर दिया। मिट्टी खनन माफियाओं द्वारा ढूंढ नदी पर अवैध मिट्टी खनन किया जा रहा था। इस दौरान जैसे ही माफियाओं ने टास्क फोर्स को देखा पथराव करना शुरू कर दिया। हमले में कई वन विभाग के गार्ड घायल हो गए। टास्क फोर्स की और से कानोता थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामले की जानकारी देते हुए रेंजर पृथ्वीराज मीणा ने बताया की 10 जून को बस्सी के पास बाल्यावास में ढूंढ नदी पर अवैध मिट्टी की खुदाई की जा रही थी। जिसकी सूचना मिलते ही रेंज टास्क फोर्स मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचते ही माफियाओं द्वारा वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया गया। इस दौरन कई माफियाओं ने अपने ट्रैक्टर मौके पर ही छोड़ दिए और वहा से फरार हो गए।
कार्यवाही के दौरान वन विभाग की टीम ने दो ट्रैक्टर भी जप्त किए। रेंजर पृथ्वीराज मीणा ने बताया की टीम ने जैसे ही तीसरे ट्रैक्टर पर कार्यवाही शुरू की तभी अचानक से नारायण मीणा ने अपने साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया। हमले मे वन विभाग के कई कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। वन विभाग की टीम के घायल होने के कारण मिट्टी माफिया मौके से फरार हो गए साथ ही टीम द्वारा जप्त किए गए ट्रैक्टर भी छुडवा लिए। पुलिस को इसकी शिकायत दर्ज करवाई है।
मामले की जानकारी देते हुए कानोता थाना सीआई मुकेश ने बताया की मामले में लक्ष्मी मीणा सहित अन्य लोगों की खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। आरोपीयों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है। मामले की जांच की जा रही है जल्द ही आरोपीयों को गिरफ्तार किया जाएगा।