Jumma Shayari 2 Line : जैसे हिंदू भाईयों के लिए शुक्रवार का दिन लक्ष्मी जी का होता है, वैसे ही मुसलमानों के लिए जुमे का दिन काफी खास माना जाता है। इसे सारे दिनों का सरदार कहा जाता है। पैगंबर साहब ने भी इस दिन की फजीलत बयान की है। जुम्मे के दिन दोपहर में खास नमाज पढ़ी जाती है। सोशल मीडिया के ज़माने में मुस्लिम बंधु आजकल जुम्मा मुबारक के स्टेटस बहुत लगाते हैं। लेकिन हम आपको कुछ ऐसे नायाब Jumma Mubarak Status बताने वाले हैं, जिनको आप सोशल मीडिया और मोबाइल पर लगा सकते हैं। मौला की रहमत आप पर नाज़िल होगी। पेश है जुम्मा मुबारक हिंदी स्टेटस (Jumma Shayari 2 Line) जिन्हें कोई भी बंदा फोन पर बड़ी आसानी से लगा सकता हैं।
यह भी पढ़ें : Jumma Mubarak Shayari: जुम्मे के दिन अपने मुस्लिम मित्रों को ये 5 शायरी भेजे
जुमा मुबारक शायरी (Jumma Shayari 2 Line)
1
सिर झुकाने की खूबसूरती भी क्या कमाल होती हैं,
सिर ज़मीं पे रखों दुआ आसमां में कुबूल हो जाती हैं।
“जुमा मुबारक हो”
2
दुआ अल्फाज़ से नहीं दिल से मांगनी चाहिए,
अल्लाह उनकी भी सुनता है, जो बोल नहीं सकते।
“जुमा मुबारक हो”
3
सभी के दिल में मौला तू, अली के दिल में मौला तू
के सबको चाहता है तू, सभी के दिल में मौला तू।
फलक़ से चांद है उतरा, गवाही जो कि देता है
ये सब कुछ है नबी से और नबी के दिल में मौला तू।।
“जुमा मुबारक हो”
यह भी पढ़ें : Jumma Namaz Rakat: जुम्मे की नमाज में कितनी रकात पढ़ी जाती हैं, मुसलमान नोट कर लें
4
कर लेता हूं बर्दाश्त हर दर्द, इसी आस के साथ,
मौला नेअमत अता करता है, आज़्माइशों के बाद।
“जुमा मुबारक हो”
5
दिलों के झुकने से होते हैं आबाद घर खुदा के,
सिर्फ नमाजियों से नहीं सजती वीरान मस्जिदें।
“जुमा मुबारक हो”