जयपुर। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर राजस्थान पर भी दिखने लगा है। तूफान के कारण नागौर, जोधपुर, बाड़मेर, पाली, जालोर में भारी बरसात का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में सबसे ज्यादा बारिश होने की आशंका है। बिपरजॉय तूफान को लेकर मौसम विभाग ने 16 जिलों में अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में भारी बारिश की संभावना है।
तूफान के मद्देनजर राहत शिविर स्थगित
चक्रवाती तूफान के चलते मौसम विभाग की और से जारी चेतावनी के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है। इसको लेकर राज्य सरकार की और से लगाए जा रहे महंगाई राहत शिविर भी स्थगित कर दिए गए है। पुलिस के जवानों के द्वारा आम जन को सावधानी रखने के लिए अपील की जा रही है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए आमजन से घरों में रहने की अपील की है।
बिपरजॉय तूफान को लेकर प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी जारी करते हुए आमजन से घरों में रहने की अपिल की है। इसके साथ ही प्रशासन ने आमजन से पेड़ो व कच्ची दीवारों से दुर रहने के लिए कहा है। तेज बारिश होने की आशंका को लेकर प्रशासन ने सभी विभागों को अर्लट रहने के निर्देश दिए है।
19 जून तक तूफान मचाएगा तबाही
चक्रवाती तूफान के चलते तेज बारिश के साथ-साथ आंधी और तूफान भी देखने को मिलेगा। उदयपुर और जोधपुर में तेज बरसात होने के आसार नजर आ रहे है। मौसम विभाग ने कहा की 16 से 17 मई तक प्रदेश में आंधी के साथ बारिश शुरू होगी। 17 जून को तूफान का असर सबसे ज्यादा देखने को मिलेगा। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार राजस्थान में आज से तूफान का असर देखा जाएगा। 19 जून तक तूफान ऐसे ही तबाही मचाएगा। जयपुर, अजमेर, उदयपुर, जोधपुर संभाग में भारी बारिश होने की संभावना है।