पाकिस्तान की ओर से भारत में लगातार घुसपैठ की कोशिशे होती रहती हैं। ऐसी ही कोशिश बुधवार को ड्रोन के जरिये हुई। यह कोशिश अनूपगढ़ में भारत पाकिस्तान अन्तराष्ट्रीय सीमा पर हुई। जिसका मुंह तोड़ जवाब भारतीय जवानों ने दिया। जवानों ने सीमा पर ड्रोन को देखते ही उसपर राउंड फायरिंग शुरू कर दी। जिससे ड्रोन पाकिस्तान से जिस रास्ते आया था, उसी ओर वापस चला गया। पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ करने की यह कोशिश कैलाश पोस्ट के पास हुई थी।
रात के अंधेरे में ही होती है कोशिश
पाकिस्तान की ओर से इस तरह की कोशिशे अधिकतर रात के समय में ही की जाती हैं। ड्रोन से यह घुसपैठ बुधवार को भी रात 11.30 पर हुई । इस समय बीएसएफ और यहां तैनात स्थानीय पुलिस की ओर से कैलाश पोस्ट के पास सर्च चलाया जा रहा था। जिस कारण ड्रोन को बहुत जल्दी देखकर सीमा से बाहर धकेल दिया गया।
ड्रग्स की होती है तस्करी
पाकिस्तान की ओर से आने वाले इन ड्रोन को सर्च टीम और रडार के जरिये डिटेक्ट कर लिया जाता है। जिससे उसे उसी समय सीमा से बाहर करने के लिए फायरिंग की जा सके। वहीं जानकारी के अनुसार पाकिस्तान से भारतीय सीमा में ड्रग्स की तस्करी के लिए पिछले कुछ समय से इन ड्रोन्स का उपयोग किया जा रहा है। दूसरे देश की सीमा से तस्कर ड्रोन में ड्रग्स के पैकेट देश में भेजते हैं। जिससे यहां उन्हें तस्करों तक पहुंचाया जा सके।
जवानों के फायर से हो जाते हैं गायब
ड्रोन से भारत की सीमा में घुसपैठ देखते ही बीएसएफ की ओर से फाररिंग शुरू की जाती है। जिससे वे वापस लौट जाते हैं। कल भी जवानों के करीब 28 फायरों के बाद ड्रोन गायब हो गया। ऐसा ही हर महीनें में सीमाओं पर दो से तीन बार हो रहा हैं। कई बार इनसे गिरे पैकेट सर्च के दौरान हाथ लग जाते हैं, तो कई बार ये नहीं मिल पाते हैं।