जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव साल के आखिर तक होने जा रहे है। चुनाव की तैयारीयां भी जोरो से की जा रही हैं। चुनाव की तैयारियां अब रफ्तार पकड़ने लगी हैं। चुनाव की तैयारियों को लेकर केंद्रीय निर्वाचन आयोग की टीम जयपुर पहुंची हैं। टीम के द्वारा राजस्थान मुख्य निर्वाचन आयुक्त के द्वारा की जा रही तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है। दो दिवसीय दौरे पर पहुंची टीम के द्वारा बैठक आयोजित कर विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर फिडबैक लिया जाएगा।
केंद्रीय निर्वाचन आयोग की टीम द्वारा लि जाने वाली बैठक में जिला स्तर के निर्वाचन अधिकारि भी भाग लेंगे। बैठक में प्रदेश में मतदान प्रतिशत में बढोतरी करने पर चर्चा की जाएगी। निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी। यह बैठक आज और कल 16 जून को आयोजित की जाएगी।
बैठक में बीकानेर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, जोधपुर, और भरतपुर संभाग के सभी अधिकारीयों द्वारा भाग लिया जाएगा। इसके साथ ही बैठक के दौरान इलेक्शन ऑफिसर और पुलिस अधिक्षक द्वारा भी तैयारियों को लेकर प्रेजेंटैशन दी जाएगी।
बैठक में मतदान प्रतिशन बढ़ाने पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा। ओर इसको लेकर बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी के द्वारा विस्तार से बताया जाएगा। 16 जून को चुनाव खर्च की मॉनिटरिंग को लेकर बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में चुनाव खर्च की मॉनिटरिंग के लिए बनाए गए नोडल अधिकारियों के साथ चर्चा की जाएगी। इस दौरान कानून व्यवस्था को लेकर भी समीक्षा की जाएगी। निर्वाचन आयोग की टीम मुख्य सचिव उषा शर्मा से भी मुलाकात करेगी।