झालावाड़। झालावाड़ के मनोहरथाना कस्बे के अंबा का पूरा गांव में एक प्रसूता ने एंबुलेंस में ही बच्ची को जन्म दिया। प्रसूता की डिलीवरी के समय कोई महिला स्टाफ वहा मौजूद नहीं था। दरअसल महिला ने बच्ची को जन्म तब दिया जब वह एंबुलेंस में थी इस दौरान प्रसूता के पास पुरूष ईएमटी नर्सिंग स्टाफ ही मौजूद था। ऐसे में पुरूष कर्मचारियों ने एंबुलेंस को रोक कर प्रसूता को प्रसव पिड़ा होने पर पिरजनों की सहायता से प्रसव करवाया।
प्रसव को दौरान प्रसूता ने एक बच्ची को जन्म दिया बच्ची की किलकारी सुनकर सभी के चैहरे खिल उठे। प्रसूता और नवजात बालिका को अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं। जहा मां और बच्ची दोनों स्वस्थ है। जच्चा और बच्चा को मनोहर थाना के सीएचसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामले की जानकारी देते हुए मनोहरथाना ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी मुकेश बंसल ने बताया की अंबा का पूरा गांव में 108 एंबुलेंस की सहायता मांगी गई थी। सहायता को दौरान बताया गया की गांव की रहने वाली ममता को प्रसव पीड़ा हो रही है। सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर 108 एम्बुलेंस को भेजा गया। इस दौरान प्रसूता को गांव से सीएचसी ले जाया जा रहा था तभी प्रसूता ने एंबुलेंस में ही नवजात बालिका को जन्म दिया।
जब इस बारे में नर्सिंग स्टाफ से बात की गई तो नर्सिंग स्टाफ ने बताया की महिला को अचानक से रास्ते में प्रसव पीड़ा अधिक होने लगी। जिसके कारण प्रसूता का प्रसव परिजनों की सहायता से एंबुलेंस में ही करवाया गया। जच्चा और बच्चा दोनों को मनोहर थाना सीएचसी केंद्र में भर्ती करवाया गया है। मां और बच्ची दोनों स्वस्थ है। परिजनों ने नर्सिंग स्टाफ का आभार जताया है। और साथ ही बच्ची के जन्म पर खुशी भी जताई।