Aaj ki Shayari 22 April 2024 : सोमवार शिवजी का वार है। इस दिन भोले शंकर की पूजा की जाती है। भगवान शिव की कृपा आप पर बनी रहे। हम आपको सोमवार के लिए कुछ स्पेशल शायरी (Monday Shayari in Hindi) बता रहे हैं। इन 5 बेस्ट शायरी (Aaj ki Shayari 22 april 2024) को आप सोमवार के दिन अपने यारों रिश्तेदारों को भेज सकते हैं। आज की शायरी में 22 अप्रैल के दिन ये स्टेटस (Aaj ki Shayari 22 april 2024) अपने किसी भी यार दोस्त या पार्टनर को भेजे तो आपका दिन अच्छा जाएगा। चूंकि सोमवार के दिन सप्ताह की शुरुआत होती है। इसलिए ये शानदार शायरी न केवल आपको नया जोश देगी, बल्कि हफ्ते के 7 दिन आप मस्तमौला रहेंगे। क्योंकि अगर सप्ताह की शुरुआत ही अच्छी हो जाती है तो पूरा वीक मस्त निकलता है। इससे आपका दिन भी शुभ रहेगा और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। क्योंकि जो खुशियां बांटता हैं, प्रकृति उसे वापस चार गुनी खुशियां लौटाती हैं। नेचर का यही नेचर है कि जैसा आप सोचोगे वैसा आप पाओगे।
यह भी पढ़ें : Shivji Shayari in Hindi: शिवजी को समर्पित हैं ये 5 शायरी, भोले बाबा की कृपा हो जाएगी!
सोमवार की शायरी (Aaj ki Shayari 22 April 2024)
1. “बाद रविवार के आता है ये”
बाद रविवार के आता है ये,
दिल में अरमां जगाता है ये।
उठने को दिल नहीं करता है,
फिर जाने क्यों जगाता है ये।
“सोमवार का दिन शुभ हो”
2. “भोलेनाथ की भक्ति पार लगाएगी”
महादेव की जब कृपा हो जाएगी,
जिंदगी की हर व्यथा मिट जाएगी।
करो भलाई हर पल वो देख रहा है,
भोलेनाथ की भक्ति पार लगाएगी।।
“सोमवार का दिन शुभ हो”
3. “हफ्ते का दूसरा दिन है सोमवार”
हफ्ते का दूसरा दिन है सोमवार,
करता रह बस ईश्वर पर ऐतबार।
कर्म करना यही सोचकर हर बार,
कर्मों से बनेगा तेरा भव्य संसार।।
“सोमवार का दिन शुभ हो”
यह भी पढ़ें : Shivji Ki Aarti : शिवजी की इस आरती से करें पूजा, प्रसन्न होंगे भोलेनाथ
4. “थम जाने का नाम जीवन नहीं है”
काम पर जाना है लेकिन मन नहीं है,
बेशक थम जाने का नाम जीवन नहीं है।
चलते जाना ही अच्छा है हम सबके लिए,
वो जीवन ही क्या जिसमें उलझन नहीं है।।
“सोमवार का दिन शुभ हो”
5. “शिवजी का तुम नाम जपना”
सोमवार के दिन ये काम करना,
महादेव को तुम प्रणाम करना।
संकट सब हो जाएंगे पल में दूर,
शिवजी का तुम नाम जपना।।
“सोमवार का दिन शुभ हो”
Jaipur News Epaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News Epaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।