London Mayor Tarun Gulati : भारत में इन दिनों लोकसभा चुनावों की चर्चा है। लेकिन लंदन में इन दिनों मेयर का इलेक्शन होने वाला है। इंग्लैंड के लंदन में मेयर पद पर पाकिस्तान मूल के सादिक खान तीसरी बार जीत हासिल करने के मकसद के साथ चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि, इस बार उन्हें भारतीय मूल के एक उम्मीदवार से चुनौती मिली है। दिल्ली में जन्मे तरुण गुलाटी (London Mayor Tarun Gulati) इस बार लंदन के मेयर बन सकते हैं। गुलाटी साहब का कहना है कि लंदन के नागरिकों को सभी राजनीतिक पार्टियों ने परेशान किया है। गुलाटी लंदन को अनुभवी सीईओ की तरह चलाना चाहते हैं, जिससे सभी को नफा मिल सके। तो चलिए जान लेते है कि लंदन में किस तरह मेयर के चुनावों में भारत पाकिस्तान हो रहा है।
यह भी पढ़ें : 101 साल की बुजुर्ग महिला ने लंदन से ली डिग्री, ये 5 कारण बने ताकत
लंदन में तरुण गुलाटी बन सकते है मेयर ?
(London Mayor Tarun Gulati)
दो मई को होने वाले मेयर चुनाव में 63 वर्षीय भारतीय मूल के तरुण गुलाटी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव में उतर रहे हैं। मेयर पद के लिए तरुण (London Mayor Tarun Gulati) की लड़ाई 13 अन्य उम्मीदवारों से होने वाली है। गुलाटी ने सिटीबैंक और एचएसबीसी के साथ छह देशों में काम किया है। एचएसबीसी में वह एक अंतर्राष्ट्रीय प्रबंधक (आईएम) रह चुके हैं। तरुण गुलाटी ने कहा, “मैं लंदन को एक अनोखे ग्लोबल सिटी के तौर पर देखता हूं। यह विश्व के वैश्विक बैंक की तरह है, जहां दुनियाभर के लोग जमा होते हैं।”
पाकिस्तानी सादिक की गलत नीतियों का विरोध
लेबर पार्टी के मौजूदा नेता पाकिस्तानी मूल के सादिक खान (London Mayor Sadik Khan) की कुछ गलत नीतियों को खत्म करना भी तरुण गुलाटी का प्रमुख एजेंडा है। सादिक़ खान की इन नीतियों में अल्ट्रा लो एमिशन जोन (यूएलईजेड) शुल्क और लो ट्रैफिक नेबरहुड (एलटीएन) से जुड़ी उच्च लागत को खत्म करना अहम है। गुलाटी (London Mayor Tarun Gulati) ने कहा, “हम यूएलईजेड, एलटीएन जैसी बेकार नीतियां नहीं चाहते हैं। जलवायु परिवर्तन हो रहा है और हमें इसके प्रभावों को कम करने की जरूरत है। हमें जो भी परिवर्तन करना होगा, वह जनता की राय के अनुरूप होना चाहिए।”
यह भी पढ़ें : Pakistan First Lady: पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने अपनी बेटी को ही दे दिया बीवी का दर्जा, जानिए क्यों और कैसे!
लंदन में मेयर का इलेक्शन हो रहा
तरुण गुलाटी (London Mayor Tarun Gulati) ने मेयर पद के लिए कंजर्वेटिव पार्टी के उम्मीदवार सुजैन हॉल पर भी जुबानी वार किये हैं। उन्होंने कहा कि कई वर्षों तक लंदन असेंबली के सदस्य होने के बावजूद वह इन नीतियों को रोकने में विफल रही हैं। उन्होंने आगे कहा, “अगर राजनीतिक उम्मीदवार वह करते जो उन्हें करना चाहिए था, तो मैं मेयर पद की दौड़ में कभी शामिल नहीं होता।” तरुण गुलाटी (London Mayor Tarun Gulati) किफायती आवासीय व्यवस्था, लंदन में पर्यटन को बढ़ावा देना, मुफ्त स्कूल भोजन सुनिश्चित करना और काउंसिल टैक्स को कम करने जैसे मुद्दों पर फोकस कर रहे हैं। लंदन में भारत पाक की ये अनोखी जंग काफी चर्चा में है।