जयपुर। MP Board 5th 8th Result 2024 जारी हो गया है जिसें आप डाउनलोड कर सकते हैं। राज्य शिक्षा केंद्र मध्य प्रदेश (आरएसकेएमपी) की तरफ से आप एमपी कक्षा 5 और 8 के रिजल्ट जारी किए गए हैं। ऐसे में जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए हैं, वो आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। आपको बता दें कि इस साल कक्षा 8 में 73.19% और कक्षा 5 में 75.21% छात्र उतीर्ण हुए हैं। जबकि, कक्षा 5वीं में 48.3% लड़कियां और 51.7% लड़के, कक्षा 8वीं में 48.4% लड़कियां और 51.6% लड़के पास हुए हैं। इस साल कक्षा 5 में सरकारी स्कूलों का पास प्रतिशत 91.5% और प्राइवेट स्कूल का पास प्रतिशत 90.18% रहा है। सरकारी स्कूलों कक्षा 8 का पास प्रतिशत 86.22% और प्राइवेट स्कूल का पास प्रतिशत 90.6% है।
परीक्षाओं में शामिल हुए 24 लाख छात्र
इस वर्ष राज्य में लगभग 24 लाख छात्र कक्षा 5 और 8 की परीक्षाओं में उपस्थित हुए हैं, जिनमें से 12 लाख से अधिक कक्षा 5 की परीक्षा में और 11 लाख से अधिक छात्र कक्षा 8 की परीक्षा में उपस्थित हुए हैं। एमपी बोर्ड कक्षा 5 की परीक्षा 6 मार्च से 13 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थी,और कक्षा 8 की परीक्षा का आयोजन 6 मार्च से 14 मार्च 2024 तक किया गया था। दोनों कक्षाओं की परीक्षा एक ही शिफ्ट यानी सुबह 9 बजे से रात 11.30 बजे तक आयोजित की गई थी।
यह भी पढ़ें: Rajasthan Board 10th Class Result 2024 Live यहां देखें, 10 लाख छात्र छात्राओं में से किसने मारी बाजी
MP Board Class 5th, 8th Result इन 5 स्टेप्स में करें चेक
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर जाएं।
स्टेप 2- इसके बाद मांगे गए जरूरी क्रेडेंशियल के साथ लॉग इन करें।
स्टेप 3- इसके बाद अपनी कक्षा (5वीं या 8वीं) के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4- अब रिजल्ट पर चेक करें।
स्टेप 5- आप भविष्य के लिए इस रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट ले सकते हैं।