जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही में किसान महोत्सव में लंपी रोग से प्रभावित पशुपालकों के खातों में 40 हजार रूपए की सहायता राशि दी हैं। किसान महोत्सव के दौरान सरकार की और से 41 हजार से ज्यादा पशुपालको को यह राशि दी गई है। 40 हजार रूपए की दी गई सहायता राशी पर नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने बयान जारी करते हुए कहा सरकार वास्तविक आंकड़े छिपा रही है। सरकार ने आंकडे छिपाकर मात्र 42 हजार पशुपालाकों को ही अनुदान रशी दी है। और सरकार इससे झूठी वाहवी लूट रही है।
नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने इस पर नाराजगी जताई साथ ही कई सावाल भी खड़े किए राठौड़ ने कहा सरकार अपनी ही घोषणा से मुकर रही है। नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने सरकार पर निशान साधते हुए कहा सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है। सरकार झूंठी वाहवाही लूट रही है। सरकार ने बजटीय घोषणा की थी घोषणा करने के बाद सरकार मुकर गई।
सरकार सही आंकड़े छिपा रही- राठौड़
राठौड़ ने कहा आंकड़ो की बात करे तो आंकड़ो के अनुसार 15.67 लाख पशुधन संक्रमित हुआ था। और सरकार ने 76 हजार 30 गौवंश की मौत को ही माना है। राठौड़ ने कहा बजट के अनुसान यह राशी अप्रैल में ट्रांसफर होनी थी। सरकार सही आंकड़े छिपा रही है। राठौड़ ने सरकार को आढ़े हाथों लेते हुए कहा सरकार गौशालाओं में लंपी से मौत होने वाले गौवंश को सहयता राशि नहीं दे रही है।
राठौड़ ने सरकार से सवाल करते हुए कहा कांग्रेस ने जन घोषणा पत्र में लघु और सीमांत किसानों के लिए पशुधन मुफ्त बीमा की घोषणा की थी उस घोषणा को 3 साल तक शुरू क्यों नहीं किया गया? राठौड़ ने कहा जब सहायता देने की बात आई तो सरकार ने इसमें शर्त लागू कर दी। इसमे दुधारू गोवंश होने की शर्त रखी गई जिसके कारण लाखो गोवंश को इसका लाभ ही नहीं मिल सका।