जयपुर। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय गुजरात से राजस्थान में एंट्री ले चुका है। तूफान राजस्थान पर अपना कहर बरपा रहा हैं। तूफान जानलेवा होता जा रहा है। तूफान का असर बाड़मेर, माउंट आबू, उदयपुर, जालोर, जोधपुर सहित नागौर में देखने को मिल रहा है। तेज बरसात के साथ ही 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही है। बिपरजॉय तूफान के कारण बाड़मेर में बाढ़ के हालात बन गए हैं। पाली में हालात खराब होते जा रहे है। पाली में तूफान के कारण 11 केवी बिजली की लाइन का तार गिर गया जिसके कारण एक लड़की की मौत हो गई।
बिपरजॉय तूफान का असर जालोर, बाड़मेंर सिरोही में सबसे ज्यादा देखने को मिला है। मौसम केंद्र जयपुर ने सिरोही और जालोर में बाढ़ की आशंका जताई हैं। मौसम विभाग लगातार बाड़मेर, जालोर, सिरोही और पाली में अलर्ट जारी कर रहा है। आमजन से लगातार घरों में रहने की अपील की जा रही है।
14 ट्रेनें रद्द
बिपरजॉय तूफान के कारण बाड़मेर मे बाड के हालाता बने हुए है। तूफान से बिगड़ते हालातों को देखते हुए रेलवे ने बाड़मेर से गुजरने वाली 14 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही दो फ्लाइट भी कैंसिल की गई है। प्रशासन ने बिगड़ते हालातो को देखते हुए बाड़मेर के निचले इलाकों से लागों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया हैं। बिपरजॉय तूफान के कारण राजस्थान में बादल छाए हुए हैं। तेज हवाओं का दौर भी जारी हैँ।
जयपुर में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आया। तेज हवाओं के साथ ही हल्की बारिश हुई मौसम विभाग की और से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई हैं। बिपरजॉय तूफान का असर 19 जून तक देखने को मिलेगा। लगातार ऐसे ही बारिश जारी रहेगी। मौसम विभाग ने भारी बारिश को देखते हुए अलर्ट भी जारी किया है।