Phalodi Satta Bazar 26 April 2024: सूर्यनगरी जोधपुर चुनाव की सरगर्मी से तप रही है और इस सीट पर पीएम मोदी के सबसे करीबी मंत्री की प्रतिष्ठा दाव पर लगी है। इस सीट पर कांग्रेस ने इस बार राजपूत उम्मीदवार उतारकर बीजेपी के राजपूत वोट बैंक में सैंध जरूर लगाई है। लेकिन शेखावत इस बार जोधपुर में जीत की हैट्रिक लगाने का दावा कर रहे है और वहीं, कांग्रेस के करण सिंह उचियारड़ा भी मतदाताओं को लुभाने के लिए बड़े—बड़े वादे कर रहे हैं।
शेखावत को मिला गहलोत के करीबी नेता का साथ
कल देर शाम दूसरे चरण के प्रचार पर रोक लगने के साथ पूर्व सीएम अशोक गहलोत के करीबी व पूर्व ओएसडी रहे लोकेश शर्मा ने ऐसा खुलासा किया जिसके बाद सभी लोग हैरान है। बताया जा रहा है कि शर्मा ने पेपर लीक और फोन टैपिंग मामले को लेकर सीधे गहलोत पर आरोप लगाए है और कहा शेखावत के साथ पायलट को बदनाम करने की साजिश गहलोत ने रची थी। इस पूरे घटनाक्रम के बाद शेखावत पर लगे आरोपों से चुनावों पर भी असर देखने को मिल रहा है।
जाट-विश्नोई वोटर निर्णायक साबित होंगे
इस बार इस सीट पर दोनों उम्मीदवार राजपूत होने से अन्य समाज के वोटर निर्णायक भुमिका में है। यहां जाट-विश्नोई वोटर निर्णायक साबित होने की बात सामने आ रही है। विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जोधपुर जिले में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 10 में 8 सीटों पर जीत हासिल की थी। शेखावत की जोधपुर शहर, सरदारपुरा, सूरसागर जैसी सीटों पर मजबूत पकड़ है। ऐसे में दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।
बागियों से खतरा
बीजेपी को विधानसभा चुनाव में टिकटों के बंटवारे को लेकर नाराजगी का सामना आज भी करन पड़ रहा है। शेरगढ़ सीट पर बीजेपी के बाबूसिंह राठौड़ और शेखावत का विवाद किसी से छूपा नहीं है। वहीं बात करें जोधपुर राजपूत सभा के अध्यक्ष और अशोक गहलोत के करीब हनुमान सिंह खांगटा जैसे नेता भी पाला बदल चुके है जिसका नुकसान कांग्रेस को होगा। दोनों दलों में नेताओं की नाराजगी का नुकसान पार्टी को उठाना पड़ेगा।
स्थानिय मुद्दे हावी
इस सीट पर लोगों को पानी, सड़ंक, बिजली और रोजगार जैसी समस्याओं को लेकर शिकायत है। लेकिन इसके बाद भी लोग मोदी के नाम पर वोट देने के लिए तैयार है और इस बार उम्मीद लागए बैठे है कि इस बार उनकी समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए उनके समाधान का प्रयास किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Rajasthan Mandi Bhav 19 April 2024: सरसों, जीरा,मैथी और गेंहू में तेजी, जानें आज के ताजा मंडी भाव
सट्टा बाजार का बदला भाव
मतदान से पहले तक इस सीट पर दोनों उम्मीदवारों के मध्य कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा था। लेकिन लोकेश शर्मा ने जिस प्रकार का खुलासा किया है उसके बाद माहौल बदल गया है और सीएम गहलोत को लेकर लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। सट्टा बाजार में अब शेखावत का भाव 20 पैसे जाने के कारण उनका पलड़ा भारी नजर आ रहा है। लेकिन हार—जीत का फैसला तो जनता करेगी और इसका परिणाम 4 जून को आएगा।