जयपुर। राजस्थान में तेल कंपनियों की और से हाले ही में नए रूल्स लागू किए गए है। तेल कंपनियों की और से लागू किए गए एमडीजी रूल्स 2022 का डिस्ट्रीब्यूटर्स की ओर से विरोध किया जा रहा है। मार्केटिंग डिसिप्लिनेरी गाइडलाइन को लेकर डिस्ट्रीब्यूटर्स की और से खाद्ध् आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से नाराजगी जताई गई। डिस्ट्रीब्यूटर्स की शिकायत के बाद मंत्री खाचरियावास ने इस पर अमल करते हुए कंपनियों को नोटशीट लिख कर रूल्स के तहत कार्यवाही नहीं करने के लिए चेताया हैं। मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने इस पूरे मामले में एक कमेटी का घटन करने के लिए भी कहा हैं। इस कमेटी के द्वारा मार्केटिंग डिसिप्लिनेरी गाइडलाइन की समीक्षा की जाएगी।
मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने इस पूरे मामले को लेकर कहा कई दिनों से डिस्ट्रीब्यूटर्स की ओर से लगातार शिकायतें मिल रही थी। डिस्ट्रीब्यूटर्स ने शिकायत कर बताया की तेल कंपनियों की और से एमडीजी रूल्स के नाम पर बेवजह परेशान किया जा रहा है। यहा तक की रूल्स पूरा नहीं करने पर सस्पेंड की बात भी सामने आई है। इसके साथ ही डिस्ट्रीब्यूटर्स ने बताया की डिस्ट्रीब्यूटर्स पर 50 फीसदी राशि तक का जुर्माना भी लगाया जा रहा है। कंपनियों ने अपने ही नए रूल्स बना लिए है जिसके कारण डिस्ट्रीब्यूटर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने इस पूरे मामले में तेल कंपनियों को आदेश दिए है। कमेटी की रिपोर्ट आने तक डिस्ट्रीब्यूटर्स के खिलाफ कार्यवाही नहीं की जाएगी। इस मामले को लेकर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावान ने कमेटी का गठन करवाया है इस कमेटी में सात सदस्य होंगे। इस कमेटी के रिपोर्ट तैयार करने तक तेल कंपनियों को नए रूल्स के तहत कार्यवाही करने से रोका गया है।