Saudi Arabia me Driver Salary : भारत में रहने वाले ज्यादातर लोग काम धंधे की तलाश में खाड़ी देशों का रुख करते हैं। दुबई और सऊदी अरब में सबसे ज्यादा भारतीय रहते हैं। सऊदी अरब में इन दिनों प्रिंस सलमान (MBS Saudi Arabia) की उदारवादी नीतियों के चलते मस्त माहौल बना हुआ है। भारतीय लोग वहां ड्राइवर की नौकरी सबसे ज्यादा करना पसंद करते हैं। क्योंकि इसकी तनख्वाह इतनी शानदार है कि भारत में सरकारी टीचर के बराबर उनको अरब में पगार मिल जाती है। तो आज हम आपको सऊदी अरब में ड्राइवर कितना कमा लेता है (Saudi Arabia me Driver Salary) इस बारे में बताएंगे। ताकि आप भी सऊदी अरब खाने कमाने जा सके।
यह भी पढ़ें : Saudi Arabia में मुश्किल होगा काम करना, Work Visa में किया ये बदलाव
सऊदी अरब में ड्राइवर की सैलेरी क्या होती है?
(Saudi Arabia me Driver Salary)
सऊदी अरब में 8 लाख से 10 लाख विदेशी ड्राइवर नौकरी करते हैं। इनमें से सबसे ज्य़ादा भारतीय लोगों की तादाद हैं। सऊदी में ड्राइवरों का मासिक वेतन (Saudi Arabia me Driver Salary) कम से कम 2,000 रियाल (लगभग 44 हज़ार रुपये) होता है। और अन्य भत्तों और सुविधाओं को शामिल करें तो एक निजी ड्राइवर पर हर महीने कुल 1000 डॉलर (65 हज़ार रुपये) से ज्यादा का खर्च आता है। एक अनुमान के मुताबिक, हर साल सऊदी अरब के परिवारों में विदेशी ड्राइवर रखने के लिए कुल 300 करोड़ डॉलर से ज्यादा खर्च किए जाते हैं।
सऊदी रियाल भारत में कितना मिलेगा ?
(Saudi Arabia to INR)
सऊदी अरब की राजकीय मुद्रा सऊदी रियाल है। 1 Saudi Riyal आज की तारीख में 22.22 भारतीय रुपये के बराबर है। यानी सऊदी में भारतीय ड्राइवर को कम से कम 44000 रुपये सैलेरी मिलती है। बाकी सुविधाओं को मिलाएं तो लगभग एक ड्राइवर सऊदी (Saudi Arabia me Driver) में 70 हजार रुपये महीना कमा लेता है। जबकि भारत में गाड़ी चलाने वालों को क्या वेतन मिलता है ये बताने की जरूरत नहीं है।
यह भी पढ़ें : Saudi Arabia News : अरब में कैद भारतीय को मौत की सजा से बचाने के लिए लोगों ने जुटाये करोड़ों रुपये
महिलाएं खुद गाड़ी चलाती हैं आजकल
सऊदी अरब में जब से सुल्तान मोहम्मद बिन सलमान (MBS Saudi Arabia) ने महिलाओं के वाहन चलाने पर से रोक हटाई है तब से ही महिलाएं अपने वाहन खुद चलाने लग गई है। यानी इस फैसले से कई ड्राईवर बेरोजगार हो गए हैं। हालांकि सऊदी अरब में लगातार ड्राइवर की नौकरी निकलती ही रहती हैं इसीलिए लोगों को वापस वाहन चालक बनने में ज्यादा दिक्कत नहीं आती है।