चक्रवाती तूफान बिपरजॉय गुजरात में तबाही कर चुका है। वहां हर तरीके से नुकसान करने के बाद तूफान बिपरजॉय ने राजस्थान में एंट्री की। तीन-चार दिन राजस्थान में अपना रौद्र रुप दिखाने के बाद अब उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रहा है। बिपरजॉय गुजरात, राजस्थान और अन्य कई राज्यों में कहर बरपाएगा। मौसम विभाग ने तूफान को लेकर कई राज्यों में अलर्ट जारी किया है।
यूपी के लिए चेतावनी
गुजरात से शुरु हुआ बिपरजॉय राजस्थान में पहुंचा। अब धीरे-धीरे यह राजस्थान से सटे उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रहा है। यूपी में 19 जून से बिपरजॉय तूफान का असर दिखने वाला है। इसके लिए मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के लिए डरा देने वाली चेतावनी जारी है। जिस तरह चक्रवाती तूफान गुजरात में विनाशक बनकर सामने आया अब यूपी के लोगों को चिंता सताने लगी है।
19 जून से दिखेगा असर
मौसम विभाग के अनुसार 18 जून को पश्चिमी उत्तर प्रदेश और 19 जून से पूरे यूपी में हवाएं चलेंगी। साथ ही यूपी के कई इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना है। उत्तर प्रदेश में भी तूफान का तांडव देखने को मिलेगा। इस चक्रवाती तूफान से तीन दिन तक के मौसम में बदलाव की संभावना है।
आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से यूपी-बिहार में हीटवेव का असर देखने को मिल रहा है। इसके चलते पिछले सप्ताह में 98 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इन दिनों में भीषण गर्मी देखने को मिल रही है। बिपरजॉय के कारण तापमान में गिरावट होगी। बारिश से लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है।