चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। विश्व में भारत के गौरव और सम्मान को बढ़ावा देने के लिए इस फाउंडेशन की ओर से इस कार्यक्रम को रखा गया है। पक्की भायली की ओर से देश के नववर्ष को सम्मान देने के लिए यह स्वागत समारोह 18 मार्च को होटल शिव पैलेस में किया जाएगा। समारोह का समय 12 से 4 होगा। मेम्बर्स के लिए पंकच्युएलिटी टाइम 11.45 से 12.15 तक होगा। जिसमें प्राइज भी दिया जाएगा।
इस अवसर पर राजस्थानी डांस, देशभक्ति नृत्य, लकी ड्रा, रैंप वाॅक और कई गेम्स भी रखे गए हैं। महिलाओं को आकर्षित करने के लिए सेल्फी प्वाइंट भी रखा गया है। महिलाएं इस अवसर पर अपनी पसंद की प्रांतिय वेशभूषा पहन कर आ सकती हैं। जिससे भारत की विविधता का भी परिचय इस आयोजन के जरिये दिया जा सकेगा। सबसे पहले इस कार्यक्रम को होटल सफारी में फाउंडेशन के स्थापना दिवस पर बेटी बचाओ के तहत बेटियों और माताओं का प्रोत्साहन कर किया गया था। जहां बेटियों की तरह तरह से सहायता की गई थी।