Jaipur me Ghumne ki Jagah : जयपुर, राजस्थान का वो खूबसूरत गुलाबी शहर है, जिसे पिंक सिटी यानी गुलाबी नगरी के नाम से सारी दुनिया जानती है। भारत का पेरिस कहा जाने वाला जयपुर आज किसी पहचान का मोहताज नहीं है। चाहे फ्रांस के राष्ट्रपति की अगवानी के लिए पीएम मोदी का आगमन हो या फिर बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग के लिए आमेर की लोकेशन हो। राजस्थान की राजधानी होने की वजह से यहां हर साल लाखों की संख्या में सैलानी घूमने आते हैं। यहां घूमने की ऐसी बहुत सी जगहें हैं, जहां आपको भारतीय कल्चर और धरोहर की झलक साफ दिखाई देगी। आज हम आपको इस लेख में जयपुर की उन खूबसूरत जगहों (Jaipur me Ghumne ki Jagah) के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां हर बंदा जाने की हसरत रखता है। Jaipur me Ghumne ki 5 Best Jagah कौनसीं है ये आपको अभी पता चल जाएगा।
यह भी पढ़ें : Valentine Day Jaipur Places: वैलेंटाइन डे पर गुपचुप रोमांस करने की जयपुर की बेस्ट जगह
गुलाबी नगरी जयपुर में घूमने की बेस्ट जगह
(Jaipur me Ghumne ki 5 Best Jagah)
1. आमेर का किला – Amber Fort In Hindi
आमेर किला जिसे आंबेर भी कहा जाता है। यूनेस्को ने इसे ऐतिहासिक धरोहर का खिताब दे रखा है। जयपुर का ये खूबसूरत किला जहां भारतीयों के साथ-साथ विदेशों से भी यहां बड़ी संख्या में लोग घूमने आते हैं। यहां सलमान खान की वीर फिल्म और जोधा अकबर की शूटिंग हो चुकी हैं। जयपुर से महज 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित, आमेर किला गुलाबी और पीले बलुआ पत्थरों से तामीर किया गया है। आमेर कभी राजस्थान की राजधानी के रूप में भी जाना जाता था। आमेर किला खुले रहने का समय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक है। तो अपने पार्टनर के साथ यहां इतवार को घूमने (Jaipur me Ghumne ki Jagah) चले जाएं।
2. जयपुर सिटी पैलेस – Jaipur city palace in Hindi
सिटी पैलेस उदयपुर के बाद जयपुर का ही सबसे फेमस है। इस खूबसूरत शाही महल को 1729 से 1732 के बीच महाराजा सवांई जयसिंह ने बनवाया गया था। चंद्र महल, मुबारक महल सहित जलेब चौक की सुंदरता आपने पहले वाली भूल भुलैया फिल्म में देखी ही होगी। सिटी पैलेस घूमने की टाइमिंग 9:30 बजे से शाम 5 बजे तक है। सिटी पैलेस की एंट्री फीस भारतीय पर्यटकों के लिए 100 रूपए और विदेशी पर्यटकों के लिए 400 रूपए रखी गई है। यहां से गणगौर की भव्य सवारी निकाली जाती है। यह बड़ी चौपड़ के पास ही मौजूद हैं।
3. नाहरगढ़ का किला – Nahargarh Fort Jaipur in Hindi
आमिर खान की फिल्म रंग दे बंसती ने इस जगह को बहुत फेमस किया है। जहां बावड़ी के पास कई युवा प्रेमी युगल आपको गुटरगूं करते हुए नजर आ जाएंगे। जो जयपुर आता है वो नाहरगढ़ जरूर जाता है। आमेर से पहले हैरतअंगेज पहाड़ी रास्ते से नाहरगढ़ बाइक पर जाना अलग ही रोमांचक सफर है। लेकिन कबीर सिंह बनने की कोशिश न करें। क्योंकि पास में गहरी खाई है। नाहरगढ़ से पहले जयगढ़ किला आता है। नाहरगढ़ से जयपुर का नजारा काफी मस्त दिखता है। दीवाली की रात में यहां जाकर आप जयपुर में जन्नत (Jaipur me Ghumne ki Jagah) का मजा लूट सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Jaipur Weekend Trip: जयपुर में इन 5 जगहों पर मौज करें, वीकेंड भुला नहीं पाओगे!
4. कनक घाटी आमेर – Kanak Ghati Amber in Hindi
आमेर से वापस जलमहल की तरफ आते है तो एक घाटी पड़ती है जिसे कनक वृंदावन के नाम से जाना जाता है। यहां पर युवा प्रेमी युगल क्वालिटी टाइम (Jaipur me Ghumne ki Jagah) बिताते हुए नजर आते हैं। हरी हरी घास पर प्यार भरी बातें करते हुए युवा लैला मजनू अपनी ख्वाबों की दुनिया यही से बसाना शुरु करते हैं। इस संडे को आप भी अपनी मैडम को कनक घाटी घूमाने ले जाए और मौका पाते ही मोहब्बत का इजहार करने में देर न लगाएं। क्योंकि ज़माना कंपीटीशन का है।
5. जयपुर फाउंटेन स्क्वायर मानसरोवर – Jaipur Fountain Sqaure in Hindi
इन दिनों मानसरोवर जयपुर का एक ऐसा इलाका बन चुका है जहां पर युवा वर्ग की घूमने की जगहें काफी विकसित होते जा रही हैं। पहले घाटी गार्डन फिर सिटी पार्क और अब जयपुर फाउंटेन स्क्वायर जयपुर में घूमने की मस्त जगह बन चुकी हैं। किसी जमाने में जो रुतबा जवाहर सर्कल का हुआ करता था वही रुतबा इन दिनों Jaipur Fountain Sqaure का है। शाम होते ही यहां पर पानी के ऊपर लेजर शो से शानदार फिल्मों गीतों की ऐसी झड़ी लगती हैं कि हर कोई मदहोश नजर आता है। ऊपर से अगर चांदनी रात है तो सोने पर सुहागा हो जाएगा। तो सोच क्या रहें है कल ही इन जगहों (Jaipur me Ghumne ki Jagah) पर घूम आएं।