जयपुर। मौसम विभाग के अनुसार मारवाड़ के पाली जिले से बिपरजॉय आगे बढ़ गया है और अब अजमेर, कोटा और जयपुर संभाग में भारी से अति भारी बारिश होगी। ताजा रिपोर्ट के अनुसार बूंदी (Biporjoy Cyclone in Bundi) और सवाईमाधोपुर (Biporjoy Cyclone in Sawaimadhopur) में बिपरजाॅय की तूफानी बारिश का असर किसी भी समय दिखाई दे सकता है। 20 जून को सवाईमाधोपुर, बारां, कोटा में ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है। जबकि बूंदी के कुछ भाग, टोंक, झालावाड़ और करौली जिले में यलो अलर्ट रहेगी। 21 जून को कोटा, बारां और झालावाड़ के लए यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बिपरजाॅय 22 जून को राजस्थान से विदा ले सकता है।
IAS Tina Dabi की बहन रिया डाबी ने भी Love Marriage, जानें किससे रचाई गुपचुप शादी
24 घंटे में यहां यहां मची तबाही
मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान बारिश का आंकड़ा राजसमंद और पाली पर भारी रहा। राजसमंद के गढबोर और पाली के देसूरी में 15 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई। जबकि सिरोही के शिवगंज और पाली के बाली क्षेत्र में 13 इंच से अधिक बारिश हुई। राजस्थान में कुल 14 स्थानों पर अत्यंभारी और 16 स्थानों पर बहुत भारी के साथ ही 8 स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई।
Biparjoy Cyclone राजस्थान के इस जिले की हालत खराब, हाल जानने पानी में उतरे विधायक
मारवाड़ के हालात खराब
बिपरजॉय तूफान ने मारवाड़ से भले ही रवानगी ले ली है, लेकिन उसके बाद भी हालात सामान्य नहीं हो सके हैं। जालोर के सायला में जवाई नदी का पानी तेज बहाव चल रहा है। नदी से गांव की तरफ़ बढ़ रहा है पानी कात्यायनी माता चौक एवं ग़ैर नृत्य चौक में चल रहा है। प्रशासन एवं ग्राम पंचायत ने नदी के निकटवर्ती घरों को ख़ाली करवाया है।
राजस्थान में बिगड़ा रहेगा मौसम का हाल
जालोर के हालात बुरे
आपको बता दें कि जालोर के मोदरा कस्बे से मोदरा रेलवे स्टेशन जाने वाले मुख्य सड़क मार्ग का नाला ओवरफॉलो चल रहा है और लोग जान जोखिम में डालकर नाला पार कर रहे हैं। भाद्राजून के निकटवर्ती ग्राम चुंडा में बाढ़ में फंसे एक पूरे परिवार को भाद्राजून उपतहसीलदार मानाराम चौधरी सहित प्रशासन के अधिकारियों ने लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन में नरसिंहपूरा नदी पर बनाए गए पुल पर दरारें आ गई।