Dubai me iphone 15 price : भारत में iPhone को लेकर युवाओं में जबरदस्त क्रेज देखा जाता है और इसे केवल एक स्मार्टफोन नहीं बल्कि ‘स्टेटस सिम्बल’ के रूप में भी देखा जाता है। लोग हर साल सितंबर में आईफोन के नए मॉडल के आने का इन्तजार करते हैं और बाजार में मिलते ही अपने पुराने को आईफोन को नए से बदल लेते हैं। दुबई में आईफोन भारत के मुकाबले सस्ते होते हैं। दुबई में iPhone 15 की प्राइस (Dubai me iphone 15 price) क्या है इसी की जानकारी आपको देने वाले हैं। ताकि आप भी Dubai me iphone 15 price जान सके।
यह भी पढ़ें : दुबई में लाखों कमाए, घर बैठे ऐसे नौकरी पाए, Gulf Job 2024 for Indians
दुबई में iPhone 15 की प्राइस
(Dubai me iphone 15 price)
iPhone 15 – 3,399 AED (77,186.60 INR भारत से 2000 रुपये सस्ता)
iPhone 15 Plus – 3,799 AED (86,270.05 INR भारत से 3000 रुपये सस्ता)
iPhone 15 Pro Max – 5,099 AED (1,15,791.26 INR भारत से 6000 रुपये सस्ता)
Apple iPhone 15 की भारत में कीमत
128GB मॉडल की कीमत 79,900 रुपये
256GB मॉडल की कीमत 89,900 रुपये
512GB मॉडल की कीमत 1,09,900 रुपये
यह भी पढ़ें : दुबई में नौकरी करने के फायदे, वेतन के साथ ही मिलता है ये लाभ
Dubai में आईफोन सस्ता क्यों हैं ?
Dubai me iphone 15 price तो आपने ऊपर देख ही लिए हैं। अब सवाल उठता है कि आखिर कीमतों में इतना अंतर क्यों है। चूंकि दुबई ग्लोबल शहर है तो वहां किसी भी कंपनी का उत्पाद सबसे पहले पहुंच जाता है। दुबई में कस्टम ड्यूटी और बाकी खर्चे कम हैं इसी वजह से मोबाइल की कीमतों में भारत के मुकाबले कम कीमतें होती हैं।